चरखी दादरी: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. जिसे देखते हुए पुलिस के जवान बाजारों में पूरी तरह से मुस्तैद हैं. चरखी दादरी पुलिस टीम की ओर से विशेष अभियान चलाते हुए जहां सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर नाके लगाकर चेकिंग की गई. वहीं बिना मास्क और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.
चरखी दादरी शहर के बाजारों में पुलिस टीमों की ओर से चौपहिया वाहनों में चल रहे तीन से अधिक लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी गई. हर आने जाने वाले संदिग्ध से पूछताछ की गई. उनके सामान को भी चेक किया गया. इस दौरान दोपहिया वाहन चालक एक से अधिक बैठकर आते-जाते दिखाई दिए. पुलिस ने ऐसे लोगों को रोका तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगे. भीड़ वाले इलाकों में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो स्टैंड पर खड़ी सवारियों के आस-पास घूमने वालों की भी पहचान की. पुलिस की मुस्तैदी के चलते वारदातें सामने नहीं आई. पुलिस अधिकारी सुनीता देवी ने बताया कि त्योहारों के मध्यनजर बाजारों में विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को सर्तक रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चालान भी किया जा रहा है. साथ ही कोविड-19 नियमों को पालन करने बारे आह्वान किया जा रहा है.
ये पढ़ें- करनाल में ट्रक ने कंबाइन को मारी टक्कर, हादसे में तीन लोगों की मौत