चरखी दादरी: कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार हरियाणा के किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली कूच रहे हैं. इसी कड़ी में फौगाट खाप ने विभिन्न संगठनों के साथ एकजुट होते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों के जत्थे के साथ दिल्ली के लिए कूच किया.
वहीं इस दौरान कुछ ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालान काटने पर खाप के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रशासन चाहे कितने भी चालान काट ले, लेकिन उनका जत्था रुकने वाला नहीं है और वो दिल्ली जाकर ही रहेंगे. किसान नेता उमेद पातुवास द्वारा वाहनों में निशुल्क डीजल डलवाया गया और हर संंभव मदद का आश्वासन दिया है.
बता दें कि फौगाट खाप द्वारा 19 गांवों की पंचायत का आयोजन किया गया था. जिसमें खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अगुवाई में विभिन्न संगठनों के सहयोग से दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को खाप के सभी गांवों से ट्रैक्टर-ट्रालियों में बैठकर किसान दिल्ली रोड स्थित गांव समसपुर में एकजुट हुए.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन: हिसार से किसानों का बड़ा जत्था दिल्ली रवाना
यहां किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और सभी प्रबंधों के साथ दिल्ली कूच करके किसानों के आंदोलन को समर्थन देने की बात कही. हालांकि चरखी दादरी जिले के डीएसपी जोगेंद्र सिंह और पुलिस फोर्स किसानों को समझाने भी पहुंचे लेकिन खाप के लोगों ने पुलिस प्रशासन की बात नहीं मानी और कहा की वो दिल्ली जरूर जाएंगे और किसानों का समर्थन करेंगे.
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और किसान नेता उमेद पातुवास ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियों के चालान काटने से किसान नहीं रूकेंगे और दिल्ली कूच करेंगे और कृषि कानूनों को रद्द करवाने के बाद ही लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उनके जत्थे के साथ अन्य खापों व सामाजिक संगठनों के सदस्य भी दिल्ली जा रहें हैं.