चरखी दादरी: कृषि अध्यादेशों के विरोध में देशभर के किसानों के आंदोलन में फोगाट खाप भी विशेष भागीदारी सुनिश्चित करेगी. खाप ने फैसला किया है कि जब तक कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता वो पीछे नहीं हटेंगे. चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े.
फोगाट खाप ने स्पष्ट किया कि किसानों के समर्थन में 14 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में खाप के प्रत्येक गांवों से लोग पहुंचेंगे. प्रदर्शन को लेकर खाप के सभी गांवों में मुनादी करवा दी गई है.
किसान आंदोलन को फोगाट खाप का साथ
रविवार को दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप-19 की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में खाप पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए किसानों के आंदोलन में विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने व आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें- किसानों के समर्थन में उतरी नारी शक्ति, बोलीं- इतिहास गवाह, हमने जीती है हर लड़ाई
बैठक में ये भी निर्णय लिया कि प्रतिदिन खाप के गांवों से किसान दिल्ली बार्डर पर पहुंचेंगे. किसान आंदोलन को लेकर खाप द्वारा गांवों से खाद्य सामग्री व दूध एकत्रित करके भी भेजा जाएगा. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि मीटिंग में खाप ने फैसला लिया कि आंदोलन में उनके गांवों से विशेष भागेदारी रहेगी. 14 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन को लेकर गांवों मे मुनादी करवाई गई है.