ETV Bharat / state

फोगाट खाप ने किया साफ, हमारा सोनाली फोगाट को समर्थन नहीं

चरखी दादरी में खाप पंचायतों ने सोनाली फोगाट को लेकर एक बैठक की. इस बैठक में फोगाट खाप पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी खाप पंचायत का सोनाली को समर्थन नहीं है. इससे पहले सोनाली फोगाट ने खाप के समर्थन की बात कही थी.

Phogat Khap did not support Sonali Phogat in charkhi dadri
Phogat Khap did not support Sonali Phogat in charkhi dadri
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:25 PM IST

चरखी दादरी: सोनाली चप्पल कांड मामले को लेकर खाप पंचायतों ने बैठक की है. इस बैठक में खाप पंचायत की तरफ से कहा गया है कि नेत्री सोनाली फोगाट को फोगाट खाप का कोई समर्थन नहीं है. सोनाली और मार्केट कमेटी सचिव के बीच मारपीट मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये बैठक स्वामी दयाल धाम पर हुई थी. मीटिंग की अध्यक्षता खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की. खाप पदाधिकारियों ने कहा कि खापों का समाज में समझौता करवाने का कार्य होता है, किसी को समर्थन या सजा देना का नहीं है. खाप पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया में खाप के सोनाली फोगाट के पक्ष में आने की बात चल रही है, उसका खाप खंडन करती है. क्योंकि फोगाट खाप द्वारा इस प्रकरण में कोई फैसला नहीं लिया था.

सोनाली को फोगाट खाप का नहीं समर्थन, देखें वीडियो

खाप ने सोनाली फोगाट का कोई समर्थन नहीं किया और ना ही इस बारे में कोई चर्चा की. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व प्रवक्ता शमशेर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सोनाली फोगाट द्वारा मीडिया में बताया गया है कि फोगाट खाप उनसे मिली है और प्रकरण के बारे में चर्चा की है.

ये भी पढ़ें-साइंस की परीक्षा को लेकर दसवीं के परीक्षार्थियों से भरवाए गए अंडरटेकिंग फार्म

अब तक फोगाट खाप द्वारा ना तो कोई समर्थन दिया और ना ही सोनाली फोगाट से मिली है. मीटिंग में निर्णय लिया है कि खाप का सोनाली फोगाट को कोई समर्थन नहीं है. मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

चरखी दादरी: सोनाली चप्पल कांड मामले को लेकर खाप पंचायतों ने बैठक की है. इस बैठक में खाप पंचायत की तरफ से कहा गया है कि नेत्री सोनाली फोगाट को फोगाट खाप का कोई समर्थन नहीं है. सोनाली और मार्केट कमेटी सचिव के बीच मारपीट मामले में उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

ये बैठक स्वामी दयाल धाम पर हुई थी. मीटिंग की अध्यक्षता खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने की. खाप पदाधिकारियों ने कहा कि खापों का समाज में समझौता करवाने का कार्य होता है, किसी को समर्थन या सजा देना का नहीं है. खाप पदाधिकारियों ने कहा कि मीडिया में खाप के सोनाली फोगाट के पक्ष में आने की बात चल रही है, उसका खाप खंडन करती है. क्योंकि फोगाट खाप द्वारा इस प्रकरण में कोई फैसला नहीं लिया था.

सोनाली को फोगाट खाप का नहीं समर्थन, देखें वीडियो

खाप ने सोनाली फोगाट का कोई समर्थन नहीं किया और ना ही इस बारे में कोई चर्चा की. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई. खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व प्रवक्ता शमशेर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सोनाली फोगाट द्वारा मीडिया में बताया गया है कि फोगाट खाप उनसे मिली है और प्रकरण के बारे में चर्चा की है.

ये भी पढ़ें-साइंस की परीक्षा को लेकर दसवीं के परीक्षार्थियों से भरवाए गए अंडरटेकिंग फार्म

अब तक फोगाट खाप द्वारा ना तो कोई समर्थन दिया और ना ही सोनाली फोगाट से मिली है. मीटिंग में निर्णय लिया है कि खाप का सोनाली फोगाट को कोई समर्थन नहीं है. मारपीट मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.