चरखी दादरी: रोहतक में सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर हुई लाठीचार्ज की फोगाट खाप ने निंदा करते हुए सरकार का बड़े स्तर पर विरोध करने का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही निर्णय लिया कि अन्य खापों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट के बिगड़े बोल- धरने प्रदर्शन करके लोग सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, देखें वीडियो
दरअसल सर्वजातीय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित की गई. मीटिंग में रोहतक में किसानों पर हुई लाठीचार्ज की निंदा करते हुए सरकार पर आंदोलन को खराब करने का आरोप लगाया.
करीब एक घंटे तक चली कार्यकारिणी मीटिंग में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन के दौरान सरकार व नेताओं का विरोध जारी रहेगा. मीटिंग में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा किसानों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने पर केस दर्ज करने व उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई. सरकार पर आरोप लगाते हुए खाप ने स्पष्ट किया कि आंदोलन को अगर खराब करने की कोशिश की गई. तो अन्य खापों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: फोगाट खाप सड़क तो सांगवान खाप रोकेगा रेल मार्ग, भारत बंद को लेकर रणनीति तैयार
खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि खाप ने निर्णय लिया है कि जो किसानों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करेगा, उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाने सहित गिरफ्तार करने की मांग उठाई जाएगी.
किसी भी सूरत में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ अन्याय सहन नहीं होगा. किसानों पर लाठीचार्ज व सरकार के नेताओं द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ अन्य खापों का सहयोग लेकर बड़े स्तर पर सरकार का विरोध किया जाएगा.