चरखी दादरी: दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई घटना को लेकर फोगाट खाप ने सरकार व दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हए इसे निंदनीय बताया है. खाप अब किसान आंदोलन को तेज करने के लिए शुक्रवार को सर्वजातीय पंचायत बुलाएगी. जिसमें आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. ये निर्णय खाप की कार्यकारिणी की हुई मीटिंग में लिया गया.
दादरी के स्वामी दयाल धाम पर गुरुवार को फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. मीटिंग में किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में हुई घटना व आगामी आंदोलन को तेज करने बारे विचार-विमर्श किया गया.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए वापस जाने लगे किसान, कहा- हार नहीं मानेंगे
इस दौरान खाप पदाधिकारियों ने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन में सरकार, प्रशासन व दिल्ली पुलिस की भूमिका पर संदेह जताया और आंदोलन को खराब करने का आरोप लगाया. साथ ही निर्णय लिया कि पूरे मामले को लेकर खाप की शुक्रवार को सर्वजातीय पंचायत बुलाकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे.
फोगाट खाप सचिव सुरेश फोगाट ने बताया कि मीटिंग में दिल्ली में हुई घटना को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इसके अलावा आगामी दिनों में किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को सर्वजातीय पंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया है. जिसमें किसान आंदोलन को तेज करने व आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें- किसान नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, पासपोर्ट सरेंडर की तैयारी