चरखी दादरी: हरियाणा के दादरी शहर के गांधी नगर क्षेत्र के निवासियों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग (People demanded euthanasia from the President ) की है. स्थानीय निवासियों ने अपनी पीड़ा बयां करते हुए दूषित जलभराव का समाधान नहीं होने पर सीएम और डिप्टी सीएम के पुतला दहन किए. इसके साथ ही लोगों ने आनेवाले दिनों में रोड और रेलवे ट्रैक जाम करने को लेकर भी सरकार को चेतावनी दी.
बता दें कि करीब 6 महीने से दादरी शहर के कई इलाकों में सीवर जाम होने के चलते गंदा पानी गलियों से लेकर सड़कों पर जमा है. कई स्थानों पर तो हालात ऐसे हैं कि सीवर का गंदा पानी (dirty water in Charkhi Dadri) घरों में घुस रहा है. सड़कों और गलियों से निकलने में नागरिकों को पैदल की बजाए किसी वाहन में बैठकर क्रॉस करने पड़ते हैं. हालांकि स्थानीय लोग कई बार धरने-प्रदर्शन कर चुके हैं, बावजूद इसके कोई समाधान अब तक नहीं हुआ है, जिसके चलते गांधी नगर क्षेत्र के निवासियों ने दूषित पानी के बीच ही पार्षद महेश गुप्ता की अगुवाई में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
इसके साथ ही राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए ज्ञापन भेजा गया. लोगों का कहना है कि ऐसी नरकीय जिंदगी (water logging in Charkhi Dadri ) जीने से अच्छा है कि मर जाएं, इसलिए इच्छा मृत्यु की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर सरकार में विधायक और कई चेयरमैन हैं, बावजूद इसके समाधान तो दूर, कोई उनके हालात तक देखने नहीं आता है.
स्थानीय निवासी बाला देवी और नगर पार्षद महेश गुप्ता ने बताया कि बार-बार अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं. गंदे पानी के बीच से निकलते हुए भी डर लगता है. सांकेतिक रूप से धरने-प्रदर्शन का न तो सरकार और न ही प्रशासन पर कोई असर पड़ रहा है. ऐसे में अब मजबूर होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है. लोगों का कहना है कि गंदा पानी के कारण इलाके में बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दो दशकों से पानी की किल्लत से जूझ रहे इस गांव के लोग, जेब खर्च से बुझा रहे प्यास