चरखी दादरी: विश्व में पैर पसार चुकी कोरोना की महामारी के बाद देशभर में संपूर्ण लॉकडाउन है. राहत ये है कि संकट की इस घड़ी में पुलिस और डॉक्टर्स के जरिए लोगों की मदद की सुकून देती तस्वीर देखने को मिल रही है. ऐसे में ये लोग देश के हीरो से कम नहीं हैं. जो अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद के लिए निकल खड़े हैं.
संकट की इस घड़ी में चरखी दादरी के सिविल अस्पताल का स्टाफ अपने घर-परिवार को भूलकर ड्यूटी कर फर्ज निभा रहा है. इनको कोरोना वायरस संक्रमण का भय जरूर है, फिर भी वो इसे देश के प्रति फर्ज समझकर सेवा में जुटे हैं.
अस्पताल के स्टाफ के मुताबिक वो घर परिवार से दूर इसलिए लोगों की सेवा कर रहे हैं ताकि हम सब लोग सुरक्षित रह सकें. अस्पताल के स्टाफ ने लोगों से घर से ना निकलने की भी अपील की और बताया कि वो किस तरीके से जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड में डब्ल्यूएचओ की हिदायतों अनुसार पर्याप्त मात्रा में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट उपलब्ध हैं. डिप्टी सीएमओ संजय गुप्ता ने बताया कि इस समय जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है. दो लोगों को आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम के अधिकारियों को सख्त निर्देश: अंतर्राज्यीय और अंतर-जिला सीमाएं तुरंत की जाए सील
दुनिया में अब तक 7 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जबकि कोरोना से 33 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, कोरोना वायरस की बढ़ती स्पीड को देखते हुए देश की रफ्तार को 21 दिन के लिए रोक दिया गया है.