चरखी दादरी: दादरी शहर के नप वाइस चेयरमैन सहित 14 पार्षद नगर परिषद के चेयरमैन के खिलाफ लामबंद होकर डीसी दरबार पहुंच गए हैं. सभी 14 पार्षदों ने डीसी कार्यालय पहुंचकर चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की गुहार लगाई. जिस पर डीसी श्यामलाल पुनिया ने सभी के शपथ पत्र लेकर जल्द ही नोटिस जारी करने का आश्वासन दिया है.
पार्षदों ने लगाए आरोप
नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया पर विकास कार्यों में भेदभाव, घोटाले सहित हाऊस मीटिंग में नगर पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं. नगर परिषद के वाइस चेयरमैन दीपक बबलू श्योराण के नेतृत्व में बुधवार को वाइस चेयरमैन सहित 14 नगर पार्षद डीसी श्यामलाल पुनिया से मिले और नप के चेयरमैन संजय छपारिया के खिलाफ शपथ पत्र देकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की गुहार लगाई.
क्या बोले पार्षद ?
नगर पार्षदों का कहना है कि चेयरमैन संजय छपारिया द्वारा परिषद के अंर्तगत विकास कार्यों में भेदभाव बरता जा रहा है. शहर में अनेक ऐसी सड़क व गलियों का निर्माण करवाया गया, जो पहले से ही बनी हैं. जबकि जरूरत अनुसार गलियों का निर्माण नहीं किया गया. अपने चेहतों को फायदा पहुंचाने व घोटाला करते हुए अनेक विकास कार्यों में धांधली बरती गई है. इसके अलावा नगर परिषद की हाऊस मीटिंग में भी नगर पार्षदों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
इस अवसर पर शहर के 21 पार्षदों में से वाइस चेयरमैन दीपक बबलू श्योराण, विरेंद्र पप्पू, आनंद महराणा, रविंद्र गुप्ता, दिनेश जांगड़ा, बक्शी सैनी, कुलदीप गांधी, सुमन देवी, रोहित, मीना रानी, पार्वती देवी, रचना देवी, उषा मेहरा व ज्योति समेत 14 पार्षद उपस्थित रहे.
शपथ पत्र सौंपे, दिया जाएगा नोटिस
डीसी उपायुक्त श्यामलाल पुनिया ने बताया कि नगर परिषद के वाइस चेयरमैन सहित 14 नगर पार्षदों ने चेयरमैन संजय छपारिया के विरूध अविश्वास प्रस्ताव लाने बारे शपथ पत्र सौंपे हैं. इस बारे में सीटीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कर परिषद की हाऊस मीटिंग में चेयरमैन का निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा के पीछे पाकिस्तान और कांग्रेस जिम्मेदार: विज