ETV Bharat / state

हरियाणा: अवैध संबंधों में रोड़ा बना बेटा तो मां ने प्रेमी संग मिलकर मार डाला, शव को पेट्रोल डालकर लगाई आग - haryana news in hindi

चरखी दादरी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मां ने अपने ही बेटे की हत्या करके (Mother killed her son in Charkhi Dadri) उसको शव को जला दिया. मामला प्रेमी के साथ अवैध संबंध का बताया जा रहा है.

Mother killed her son in Charkhi Dadri
Mother killed her son in Charkhi Dadri
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:29 PM IST

Updated : Mar 25, 2022, 5:58 PM IST

चरखी दादरी: तीन दिन पहले करीब 15 साल के बच्चे का शव मिला था. पुलिस इस मामले की खोजबीन कर रही थी. इसी मामले में पूछताछ हुई तो हत्या करने वालों को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल पुलिस को पता चला कि ये हत्या मृतक की मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. 15 साल के बेटे की हत्या कर उसके शव को रावलधी बाईपास के पास झाड़ियों में डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने आरोपी मां, उसके प्रेमी और प्रेमी के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सदर थाना पुलिस को तीन दिन पहले रावलधी बाईपास के पास एक 15 साल के छात्र का शव अधजली हालत में मिला था. इस ब्लाइंड मर्डर के लिए पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई थी. हत्‍या के दूसरे दिन ही शव की शिनाख्‍त हुई थी. इस मामले में पुलिस की सीआईए, सदर थाना व साइबर टीम जांच कर रही थी. पुलिस उपाधीक्षक बली सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए ब्‍लाइंड मर्डर का खुलासा किया.

Mother killed her son in Charkhi Dadri
मां ने प्रेमी संग मिलकर की 15 साल के बेटे की हत्या

हत्‍या में शामिल आरोपी मां, प्रेमी व एक अन्‍य व्‍यक्ति को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने बताया कि 15 वर्षीय रिशी उर्फ पुष्‍प की सोते समय डंडों से पीट-पीट हत्‍या की और बाद में शव को बोरी में डालकर रालवधी बाईपास के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर ने बुझाया घर का इकलौता 'चिराग', शादी में गए 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

डीएसपी बली सिंह ने बताया कि रिशी उर्फ पुष्‍प की हत्‍या की साजिश उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. पुष्प दोनों के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुष्प की मां आरती ने प्रेमी यासीन के साथ मिलकर पुष्प की हत्या की योजना बनाई. इस योजना में यासीन का भतीजा अरमान भी शामिल था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

चरखी दादरी: तीन दिन पहले करीब 15 साल के बच्चे का शव मिला था. पुलिस इस मामले की खोजबीन कर रही थी. इसी मामले में पूछताछ हुई तो हत्या करने वालों को सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई. दरअसल पुलिस को पता चला कि ये हत्या मृतक की मां ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. 15 साल के बेटे की हत्या कर उसके शव को रावलधी बाईपास के पास झाड़ियों में डालकर आग लगा दी थी. पुलिस ने आरोपी मां, उसके प्रेमी और प्रेमी के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है.

शुक्रवार को पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. सदर थाना पुलिस को तीन दिन पहले रावलधी बाईपास के पास एक 15 साल के छात्र का शव अधजली हालत में मिला था. इस ब्लाइंड मर्डर के लिए पुलिस की कई टीमें जांच में लगी हुई थी. हत्‍या के दूसरे दिन ही शव की शिनाख्‍त हुई थी. इस मामले में पुलिस की सीआईए, सदर थाना व साइबर टीम जांच कर रही थी. पुलिस उपाधीक्षक बली सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए ब्‍लाइंड मर्डर का खुलासा किया.

Mother killed her son in Charkhi Dadri
मां ने प्रेमी संग मिलकर की 15 साल के बेटे की हत्या

हत्‍या में शामिल आरोपी मां, प्रेमी व एक अन्‍य व्‍यक्ति को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया. पुलिस के समक्ष आरोपियों ने बताया कि 15 वर्षीय रिशी उर्फ पुष्‍प की सोते समय डंडों से पीट-पीट हत्‍या की और बाद में शव को बोरी में डालकर रालवधी बाईपास के समीप रेलवे ओवरब्रिज के नीचे पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करते हुए एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.

ये भी पढ़ें- कुख्यात गैंगस्टर ने बुझाया घर का इकलौता 'चिराग', शादी में गए 12वीं के छात्र की गोली मारकर की हत्या

डीएसपी बली सिंह ने बताया कि रिशी उर्फ पुष्‍प की हत्‍या की साजिश उसकी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. पुष्प दोनों के अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुष्प की मां आरती ने प्रेमी यासीन के साथ मिलकर पुष्प की हत्या की योजना बनाई. इस योजना में यासीन का भतीजा अरमान भी शामिल था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

Last Updated : Mar 25, 2022, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.