भिवानी: आंगनवाड़ी केंद्रों में खाना बनाने वाली मदर ग्रुप की महिलाओं की विभिन्न मांगों के समर्थन में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने बीर सिंह पार्क से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व मदर ग्रुप की प्रधान मूर्ति ने किया. उन्होंने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहले सभी महिलाओं ने बीर सिंह पार्क में एकत्रित होकर बैठक का आयोजन किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रधान मूर्ति ने कहा कि मदर ग्रुप महिलाएं 15 से 20 साल से लगातार खाना बना रही हैं और मांगों को लेकर संघर्ष कर रही है. उन्होंने सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है. जिसकों लेकर मदर ग्रुप महिलाओं में सरकार के प्रति रोष है.
ये हैं मांगें
उन्होंने मेहनताना कम से कम 3 रूपये प्रति बच्चा किए जाने, बकाया मेनताना दिए जाने, तीन दिन हैल्पर और तीन दिन मदरग्रुप द्वारा खाना बनाने का आदेश दिए जाने, राशन बनाने का सारा सामान बाजार भाव के अनुसार दिए जाने, अलग-अलग जगहों पर हटाई गई महिलाओं को फिर से काम पर वापस लेने, मदरग्रुप महिलाओं के लिए वर्दी, हाजिरी रजिस्टर लगवाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदरग्रुप महिलाओं ने सरकार को 28 फरवरी तक समय दिया है. उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाऐंगी.