चरखी दादरी: मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा के आह्वान पर गुरुवार को सभी मिड-डे मील वर्कर्स ने दादरी के रोज गार्डन के समक्ष एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करने के बाद मिड-डे मील वर्कर ने डिप्टी डीईओ संतोष नागर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा.
यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष सरोज दुजान ने कहा कि सरकार जनता के हक पर आघात कर रही है. कोरोना आपदा में आम आदमी को रोजगार का संकट खड़ा हुआ है. सरकार के 6 साल के शासनकाल में अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है.
उन्होंने सरकार को कहा कि आशा वर्कर 20 दिन से आंदोलनरत हैं, सरकार जल्द इनकी मांगों का समाधान करें. उन्होंने कहा कि सरकार मिड डे मील वर्कर्स की भी 12 महीने मानदेय देने, ड्रेस का पैसा बढ़ाने समेत सभी मांगें को जल्द पूरा करे.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में पिछले एक हफ्ते में चेन झपटने की दूसरी घटना, दहशत में लोग
उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो बड़ा फैसला लेते हुए आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने के बाद मिड-डे मील वर्कर्स ने आशा वर्कर्स व बर्खास्त पीटीआई टीचरों के धरने को समर्थन देते हुए उनके आंदोलन में शामिल होने की घोषण की.