ETV Bharat / state

चरखी दादरी में किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पीड़ितों ने एसपी को दिया आवेदन, आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग

hundred crore fraud case: चरखी दादरी के झिंझर गांव में किसानों के साथ 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. झिंझर गांव में ही रहने वाले व्यापारी रामनिवास के परिवार के 11 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप है.

hundred-crore-fraud-case
किसानों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 10:06 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:11 AM IST

चरखी दादरी: पिछले दिनों झिंझर गांव में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की खबर आयी थी. अब किसानों को उम्मीद जगी है कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. चरखी दादरी के एसपी नितिका गहलोत ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ किसानों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पीड़ित किसानों ने एसपी को दिया आवेदन: एक सप्ताह पहले झिंझर गांव के किसानों के तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर व्यापारी रामनिवास फरार हो गया था. अपने पैसे वापस लेने के लिए किसान लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में झिंझर पंचायत कमिटी ने जिले के एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की और जल्द से जल्द पैसे वापस दिलाने की मांग की. कमिटी ने एसपी को आवेदन दिया जिसमें व्यापारी रामनिवास समेत उसके परिवार के 11 लोगों पर पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है. इसमें परिवार के चार महिलाओं का भी नाम है.

एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा: चरखी दादरी जिले के एसपी नितिका गहलोत ने झिंझर पंचायत कमिटी के लोगों को व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा. पंचायत कमिटी के लोगों ने भी बताया कि एसपी को पूरे मामले को लिखित जानकारी दे दी है.

क्या था मामला: आरोपी व्यापारी रामनिवास झिंझर गांव में ही रहता था. गांव में ही उसकी दुकान थी. वह लोगों से पैसों के लेन देन का काम करता था. उसने किसानों से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये एकत्र कर लिया. एक दिन अचानक वह परिवार समेत गांव से फरार हो गया. लोगों ने उसको फोन भी किया लेकिन उसका मोबाईल लगातार स्विच ऑफ बताता रहा. तब किसानों को ठगे जाने का एहसास हुआ. कई किसानों ने ज्यादा ब्याज के लालच में आकर अपने जीवन भर की कमाई रामनिवास को दे दी थी. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके पैसे वापस दिलवा दिये जाएं

ये भी पढ़ें: किसानाें की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका, 200 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के साथ करोड़ों का धोखा, मोटे ब्याज का लालच देकर व्यापारी गाढ़ी कमाई लेकर फरार

चरखी दादरी: पिछले दिनों झिंझर गांव में किसानों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की खबर आयी थी. अब किसानों को उम्मीद जगी है कि उनके पैसे वापस मिल जाएंगे. चरखी दादरी के एसपी नितिका गहलोत ने आरोपी व्यापारी के खिलाफ किसानों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पीड़ित किसानों ने एसपी को दिया आवेदन: एक सप्ताह पहले झिंझर गांव के किसानों के तकरीबन 100 करोड़ रुपये लेकर व्यापारी रामनिवास फरार हो गया था. अपने पैसे वापस लेने के लिए किसान लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी क्रम में झिंझर पंचायत कमिटी ने जिले के एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात की और जल्द से जल्द पैसे वापस दिलाने की मांग की. कमिटी ने एसपी को आवेदन दिया जिसमें व्यापारी रामनिवास समेत उसके परिवार के 11 लोगों पर पैसा ठगने का आरोप लगाया गया है. इसमें परिवार के चार महिलाओं का भी नाम है.

एसपी ने कार्रवाई का दिया भरोसा: चरखी दादरी जिले के एसपी नितिका गहलोत ने झिंझर पंचायत कमिटी के लोगों को व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और किसानों को न्याय दिलाया जाएगा. पंचायत कमिटी के लोगों ने भी बताया कि एसपी को पूरे मामले को लिखित जानकारी दे दी है.

क्या था मामला: आरोपी व्यापारी रामनिवास झिंझर गांव में ही रहता था. गांव में ही उसकी दुकान थी. वह लोगों से पैसों के लेन देन का काम करता था. उसने किसानों से ज्यादा ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये एकत्र कर लिया. एक दिन अचानक वह परिवार समेत गांव से फरार हो गया. लोगों ने उसको फोन भी किया लेकिन उसका मोबाईल लगातार स्विच ऑफ बताता रहा. तब किसानों को ठगे जाने का एहसास हुआ. कई किसानों ने ज्यादा ब्याज के लालच में आकर अपने जीवन भर की कमाई रामनिवास को दे दी थी. किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके पैसे वापस दिलवा दिये जाएं

ये भी पढ़ें: किसानाें की करोड़ों की जमा पूंजी पर व्यापारी परिवार का डाका, 200 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप

ये भी पढ़ें: हरियाणा के किसानों के साथ करोड़ों का धोखा, मोटे ब्याज का लालच देकर व्यापारी गाढ़ी कमाई लेकर फरार

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.