ETV Bharat / state

हरियाणा में कड़कड़ाती ठंड से ठिठुरे लोग, महेंद्रगढ़ में पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा - अंबाला न्यूज

Haryana weather update: हरियाणा में ठंड का सितम जारी है. पारा लगातार लुढ़कता जा रहा है. महेंद्रगढ़ में तो न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया. वहीं चंडीगढ़ में पारा लुढ़क कर 2.7 और पंचकूला में 1.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. चरखी दादरी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Haryana weather update
हरियाणा में ठंड का कहर जारी
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 2:14 PM IST

चरखी दादरी/अंबाला/नूंह: हरियाणा में मौसम विभाग ने 14 शहरों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. महेन्द्रगढ़ जिला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा जहां तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा रेवाड़ी, हिसार और हिसार के बालसमंद में ताममान 2 डिग्री से भी कम हो गया है. राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी दस मीटर तक पहुंच गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से निजात मिलना मुश्किल है. घने कोहरे के कारण ठंड के और बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

चरखी दादरी में घना कोहरा: हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. चरखी दादरी में भी सुबह से ही कोहरा के साथ-साथ कड़कड़ाती ठंठ में लोग ठिठुरते रहे. दादरी में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोहरा और ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजारों में पहले की अपेक्ष काफी कम भीड़ दिखाई दे रही है. घने कोहरे के बीच वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन भी रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

अंबाला में ठंड से ठिठुरन: अंबाला में 25 दिसम्बर के बाद से ही लगातार धुंध और हाड़ कंपा देने वाले ठंड पर रही है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूर्य देव के दर्शन के लिए लोग तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिमाचल से ज्यादा ठंडा हरियाणा हो गया है. आम लोग बता रहे हैं कि ऐसी ठंड पहले कभी नहीं देखी. तामपान लगातार तीन डिग्री से नीचे जा रहा है. उनका कहना है कि लगता है सारी सृष्टि ही बदल गई है, क्योंकि हिमाचल मे लोगों को स्नोफॉल चाहिए लेकिन वहां धूप निकली हुई है जबकि यहां के लोगो को धूप चाहिए लेकिन यहां धूप नहीं है. वाहन चालकों का कहना है कि इतनी गहरी धुंध में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रास्ता नहीं दिखाई देता है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

नूंह में शीतलहर: नूंह में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान लगातार लुढ़क रहा है. तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. एक तो कड़ाके की ठंड ऊपर से तेज हवा के साथ-साथ कोहरे ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. लोग अलाव के सहारे ही अपना समय काट रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अगर बहुत जरूरी है, तभी घर से बाहर निकलें. पूरे शरीर को ढक कर रखें, वरना कड़ाके की ठंड आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

ये भी पढ़िए: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

ये भी पढ़िए: हरियाणा में कातिल कोहरा! सड़क हादसे में बाइक सवार दो ITI छात्रों की मौत, एक गंभीर

चरखी दादरी/अंबाला/नूंह: हरियाणा में मौसम विभाग ने 14 शहरों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. महेन्द्रगढ़ जिला राज्य का सबसे ठंडा जिला रहा जहां तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा रेवाड़ी, हिसार और हिसार के बालसमंद में ताममान 2 डिग्री से भी कम हो गया है. राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी दस मीटर तक पहुंच गयी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 20 जनवरी तक ठंड से निजात मिलना मुश्किल है. घने कोहरे के कारण ठंड के और बढ़ने की संभावना बनी हुई है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

चरखी दादरी में घना कोहरा: हरियाणा में घने कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. चरखी दादरी में भी सुबह से ही कोहरा के साथ-साथ कड़कड़ाती ठंठ में लोग ठिठुरते रहे. दादरी में पारा 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. कोहरा और ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाजारों में पहले की अपेक्ष काफी कम भीड़ दिखाई दे रही है. घने कोहरे के बीच वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी बहुत कम होने से वाहन भी रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

अंबाला में ठंड से ठिठुरन: अंबाला में 25 दिसम्बर के बाद से ही लगातार धुंध और हाड़ कंपा देने वाले ठंड पर रही है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सूर्य देव के दर्शन के लिए लोग तरस रहे हैं. लोगों का कहना है कि हिमाचल से ज्यादा ठंडा हरियाणा हो गया है. आम लोग बता रहे हैं कि ऐसी ठंड पहले कभी नहीं देखी. तामपान लगातार तीन डिग्री से नीचे जा रहा है. उनका कहना है कि लगता है सारी सृष्टि ही बदल गई है, क्योंकि हिमाचल मे लोगों को स्नोफॉल चाहिए लेकिन वहां धूप निकली हुई है जबकि यहां के लोगो को धूप चाहिए लेकिन यहां धूप नहीं है. वाहन चालकों का कहना है कि इतनी गहरी धुंध में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रास्ता नहीं दिखाई देता है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

नूंह में शीतलहर: नूंह में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. तापमान लगातार लुढ़क रहा है. तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. एक तो कड़ाके की ठंड ऊपर से तेज हवा के साथ-साथ कोहरे ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है. कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. लोग अलाव के सहारे ही अपना समय काट रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि अगर बहुत जरूरी है, तभी घर से बाहर निकलें. पूरे शरीर को ढक कर रखें, वरना कड़ाके की ठंड आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है.

haryana-weather-update-cold-continues-in-haryana-0-dot-7-degrees-celsius-in-mahendragarh
ठंड का सितम जारी

ये भी पढ़िए: हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी, घने कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार

ये भी पढ़िए: हरियाणा में कातिल कोहरा! सड़क हादसे में बाइक सवार दो ITI छात्रों की मौत, एक गंभीर

Last Updated : Jan 16, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.