चरखी दादरी: हरियाणा दिव्यांग कमीशन के कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ ने मंगलवार को सिविल अस्पताल के भवन का बारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें काफी खामियां मिली तो स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए. निर्देश दिए कि दिव्यांग केंद्र को अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जाए.
हरियाणा दिव्यांग कमीशन के कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ अपनी टीम के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान लोगों ने शिकायत दी कि दिव्यांगों को सर्टिफिकेट बनवाने के लिए दूसरी मंजिल तक जाना पड़ रहा है.
ऐसे में कमिश्नर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने वाले बोर्ड को ग्राउंड फ्लोर पर दिव्यांग केंद्र में बनाया जाए ताकि दिव्यांगों को ऊपर की मंजिल तक जाने में दिक्कतें ना हो. कमिश्नर ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं व ओपीडी का निरीक्षण किया. जिसमें कुछ खामियां मिली, उनको दूर करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- अगर आपके बच्चे भी पहली से नौवीं या 11वीं की परीक्षाएं देने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है
कमिश्नर राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दादरी नया जिला बना है और सिविल अस्पताल का भवन नया है. यहां दिव्यांगों को मेडिकल करवाने के लिए दूसरी मंजिल तक जाना पड़ रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी दिनों में ग्राउंड फ्लोर पर ही मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि दिव्यांग जब भी अस्पताल पहुंचे तो उसके लिए व्हीलचेयर का भी प्रबंध होना चाहिए. साथ ही कहा कि सभी सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराएं और भविष्य में ऐसी खामियां ना हों वरना एक्ट अनुसार कार्रवाई होगी. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर के फाइनल रिजल्ट पर लगी रोक, ये रही वजह