ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस पर निशाना, बोले- कांग्रेस में हो रही जूतमपैजार, नहीं बना पाए जिला प्रधान - हरियाणा कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला

Dushyant Chautala On Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 और लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. मंगलवार को चरखी दादरी पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा.

Dushyant Chautala on Congress
हरियाणा कांग्रेस पर दुष्यंत चौटाला
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 10:35 PM IST

हरियाणा कांग्रेस पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.

चरखी दादरी: हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है. ऐसे में प्रदेश में पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को जूतमपैजार करने वालों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 साल से जिलाध्यक्ष तक नहीं बना पाई, वो प्रदेश का भला कैसे करेगी.

गठबंधन पर बोले दुष्यंत चौटाला: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी-जेजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर तैयारियां कर रही हैं. अगर गठबंधन रहेगा तो दोनों पार्टियों के आला नेताओं की सहमति से होगा. वरना दोनों अपने स्तर पर आगामी चुनावों की तैयारियां कर रही हैं.

'हरियाणा जीतने के लिए तैयार': इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी अगर तीन महीनों में 10 विधायक बना सकती है, तो 6 वर्ष होने पर जजपा बेहतर कार्य करेगी. अब उनके पास पूरा संगठन है और 300 दिनों की मेहनत के बूते पर हरियाणा जीतने में सक्षम है. जजपा का हरियाणा में सदस्यता अभियान पर पूरा फोकस है.

'राजस्थान में जेजेपी की शुरुआत': बूथ लेवल पर सदस्यों की फौज तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नई भर्तियों के परीक्षा परिणाम लेट होने पर दुष्यंत ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को जिम्मेदार बताया है. वहीं, अभय चौटाला के अधिकारियों को लेकर दिए बयान पर दुष्यंत ने कहा कि गुंडागर्दी करने वाले ऐसी ही बातें करते हैं.

डिप्टी सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं: बता दें कि मंगलवार को दुष्यंत चौटाला गांव अटेला में ग्रामीण सभा के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने गांव अटेला के अलावा बिगोवा व सौंप गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जन समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निदान करने के भी निर्देश दिए. देर शाम दुष्यंत चौटाला ने बौंद कलां में पहुंचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छतर सिंह चौहान के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मिशन-2024: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP

ये भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी जेजेपी की सिरसा लोकसभा सीट में विशाल रैली, कांग्रेस की हार पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज

हरियाणा कांग्रेस पर बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.

चरखी दादरी: हरियाणा में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है. ऐसे में प्रदेश में पक्ष-विपक्ष की जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कांग्रेस को जूतमपैजार करने वालों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 10 साल से जिलाध्यक्ष तक नहीं बना पाई, वो प्रदेश का भला कैसे करेगी.

गठबंधन पर बोले दुष्यंत चौटाला: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर कहा कि बीजेपी-जेजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की सभी सीटों पर तैयारियां कर रही हैं. अगर गठबंधन रहेगा तो दोनों पार्टियों के आला नेताओं की सहमति से होगा. वरना दोनों अपने स्तर पर आगामी चुनावों की तैयारियां कर रही हैं.

'हरियाणा जीतने के लिए तैयार': इसके अलावा, डिप्टी सीएम ने कहा कि पार्टी अगर तीन महीनों में 10 विधायक बना सकती है, तो 6 वर्ष होने पर जजपा बेहतर कार्य करेगी. अब उनके पास पूरा संगठन है और 300 दिनों की मेहनत के बूते पर हरियाणा जीतने में सक्षम है. जजपा का हरियाणा में सदस्यता अभियान पर पूरा फोकस है.

'राजस्थान में जेजेपी की शुरुआत': बूथ लेवल पर सदस्यों की फौज तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नई भर्तियों के परीक्षा परिणाम लेट होने पर दुष्यंत ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को जिम्मेदार बताया है. वहीं, अभय चौटाला के अधिकारियों को लेकर दिए बयान पर दुष्यंत ने कहा कि गुंडागर्दी करने वाले ऐसी ही बातें करते हैं.

डिप्टी सीएम ने सुनी जनता की समस्याएं: बता दें कि मंगलवार को दुष्यंत चौटाला गांव अटेला में ग्रामीण सभा के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने गांव अटेला के अलावा बिगोवा व सौंप गांवों में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए जन समस्याएं सुनी. साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निदान करने के भी निर्देश दिए. देर शाम दुष्यंत चौटाला ने बौंद कलां में पहुंचकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छतर सिंह चौहान के निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मिशन-2024: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP

ये भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी जेजेपी की सिरसा लोकसभा सीट में विशाल रैली, कांग्रेस की हार पर दुष्यंत चौटाला ने कसा तंज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.