ETV Bharat / state

खराब फसलों के लिए किसानों को मिलेगा उचित मुआवजा, कृषि मंत्री जेपी दलाल का अधिकारियों को सख्त निर्देश - farmers crops damage

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बारिश से प्रभावित फसल का निरीक्षण करने के लिए चरखी दादरी के इमलोटा गांव पहुंचे. किसानों को मुआवजा देने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों को खेतों से पानी निकालने के सख्त निर्देश भी दिए.

Haryana Agriculture Minister JP Dalal
किसानों की फसलों को नुकसान
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 1:46 PM IST

चरखी दादरी: कृषि मंत्री जेपी दलाल चरखी दादरी ने दौरा किया. किसानों को हो रहे बारिश से नुकसान को लेकर वह चरखी दादरी के इमलोटा गांव (Haryana Agriculture Minister visit Charkhi Dadri) पहुंचे, जहां उन्होंने बारिश से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बारिश से प्रभावित फसलों की स्पेशल रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी, जिसके आधार पर किसानों को फसलों के खराब होने का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही खेतों में जमा पानी की निकासी एक सप्ताह में करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रबी की फसलों की बिजाई तक खेतों से पानी निकाल लिया (rain affected crops) जाएगा. कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि किसानों के मामले में कोई भी कोताही बरतेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव किरण कलकल, एसडीएम अनिल यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली. किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसलें लगभग खराब हो चुकी है. कई स्थानों पर तो लगातार जलभराव के कारण बिजाई तक नहीं हो पाई है. वहीं ग्रामीणों ने मंत्री को अन्य समस्याओं बारे में भी बताया.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों (farmers crops damage) का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. जिन किसानों ने फसलों का बीमा करवाया है, उनको बीमा कंपनियों के मार्फत और अन्य किसानों को सरकार की नीति अनुसार मुआवजा देंगे. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत खेतों में जमा पानी की निकासी का प्रबंध करें. जिससे रबी की फसलों की बिजाई से पहले पानी की निकासी हो और किसान बिजाई कर सकें. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खराबे की तुरंत रिपोर्ट मांगी और कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें-नूंह में बारिश होने से ढहा मकान, एक बच्चे सहित तीन घायल

चरखी दादरी: कृषि मंत्री जेपी दलाल चरखी दादरी ने दौरा किया. किसानों को हो रहे बारिश से नुकसान को लेकर वह चरखी दादरी के इमलोटा गांव (Haryana Agriculture Minister visit Charkhi Dadri) पहुंचे, जहां उन्होंने बारिश से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि बारिश से प्रभावित फसलों की स्पेशल रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी, जिसके आधार पर किसानों को फसलों के खराब होने का मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

साथ ही खेतों में जमा पानी की निकासी एक सप्ताह में करा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि रबी की फसलों की बिजाई तक खेतों से पानी निकाल लिया (rain affected crops) जाएगा. कृषि मंत्री ने स्पष्ट कहा है कि किसानों के मामले में कोई भी कोताही बरतेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव किरण कलकल, एसडीएम अनिल यादव सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से चर्चा करते हुए पूरी जानकारी ली. किसानों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण खरीफ की फसलें लगभग खराब हो चुकी है. कई स्थानों पर तो लगातार जलभराव के कारण बिजाई तक नहीं हो पाई है. वहीं ग्रामीणों ने मंत्री को अन्य समस्याओं बारे में भी बताया.

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि बारिश से खराब हुई फसलों (farmers crops damage) का उचित मुआवजा किसानों को दिया जाएगा. जिन किसानों ने फसलों का बीमा करवाया है, उनको बीमा कंपनियों के मार्फत और अन्य किसानों को सरकार की नीति अनुसार मुआवजा देंगे. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत खेतों में जमा पानी की निकासी का प्रबंध करें. जिससे रबी की फसलों की बिजाई से पहले पानी की निकासी हो और किसान बिजाई कर सकें. उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से खराबे की तुरंत रिपोर्ट मांगी और कहा कि किसानों की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें-नूंह में बारिश होने से ढहा मकान, एक बच्चे सहित तीन घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.