चरखी दादरी: कुश्ती संघ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस पर राजनीति भी हो रही है. हर दल अपने राजनीतिक फायदे नुकसान को देखते हुए कदम उठा रहा है. पुरस्कारों की लौटाने की घोषणा हो रही है. बीजेपी की नेता और रेसलर बबीता फोगाट ने विनेश फोगाट द्वारा खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस करने के मामले में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ को लेकर सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वे सही हैं.
टिप्पणी करने से इंकार: बीजेपी नेता और दंगल गर्ल बबीता फागोट ने विनेश फोगाट द्वारा खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस करने के फैसले पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. बबीता फोगाट रिश्ते में विनेश फोगाट की चचेरी बहन लगती है. बबीता ने अपनी बहन विनेश को लेकर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और कैमरे से बचते हुए सिर्फ इतना कहा कि वे समय आने पर जवाब देंगी. विनेश फोगाट ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया पर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापिस करने की घोषणा की. विनेश ने स्पष्ट किया कि साक्षी और बजरंग ने जिन हालातों में फैसला लिया, उसी अनुरूप वे भी अपना निर्णय लेती हैं. यह निर्णय इसलिए लिया कि वे समाज में सम्मानपूर्ण रहना चाहती हैं.
सरकार की कार्रवाई का समर्थन: बबीता फोगाट ने कुश्ती संघ को लेकर सरकार के फैसले को सही ठहराया है. बबीता ने कहा कि कुश्ती संघ और पहलवानों के मामले में खेल मंत्रालय ने सही समय पर निर्णय लिया है. सरकार ने पिछले दिनों भारतीय कुश्ती संघ की नई कार्यकारिणी को रद्द कर दिया था.