चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर छतर सिंह का 89 साल की आयु में निधन हो गया. सोमवार को रोहतक पीजीआई में उन्होंने अंतिम सांस ली. मंगलवार को बौंद कलां गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्हें अस्थमा की शिकायत थी और वह पीजीआई में एडमिट थे. बता दें कि छतर सिंह दो बार मुंढाल विधानसभा से विधायक रहे और 1996 में बंसीलाल सरकार में विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे. उन्हें दो बार राष्ट्रपति से गोल्ड मेडल भी मिला था.
पूर्व स्पीकर छतर सिंह चौहान किसान परिवार से संबंध रखते थे. उन्होंने लॉ और एमए इतिहास में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन के हाथों दो बार गोल्ड मेडल मिला. उनके भांजे गजेंद्र सिंह चौहान बताते हैं कि छतर सिंह ने मुंढाल हलके से साल 1991 और 1996 में हरियाणा विकास पार्टी का टिकट पर चुनाव जीता था. विधायक रहते हुए उन्होंने जनता के हित में कई काम किए.
छतर सिंह बंसीलाल सरकार में करीब तीन साल हरियाणा विधानसभा के स्पीकर रहे. गजेंद्र सिंह ने बताया कि वह दिवंगत चौधरी छतर सिंह का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव बौंद कलां में करेंगे. छतर सिंह चौहान के चार बेटे थे. उनके एक बेटे की मौत हो चुकी है. उनके एक बेटे जितेंद्र चौहान प्रोफेसर है. जबकि दूसरे बेटे वीरेंद्र चौहान एसडीओ रिटायर्ड है. तीसरे बेटे राजेंद्र चौहान खेती करते हैं.
ये भी पढे़ं: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर हेल्थ अपडेट: पूरी तरह स्वस्थ, सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल, आज मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
ये भी पढे़ं: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की हालत ख़तरे से बाहर, सीएम मनोहर लाल ने फोन पर की बात