ETV Bharat / state

किसानों का 100 करोड़ से ज्यादा लेकर आढ़ती फरार, परिवार समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Adhatiya Cheated Farmers in Charkhi Dadri: चरखी दादारी में किसानों का करोड़ो रुपये लेकर फरार आरोपी आढ़ती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं. शिकायत है कि गांव झिंझर के सैंकड़ों किसानों के साथ 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 9, 2023, 5:51 PM IST

Adhatiya Cheated Farmers in Charkhi Dadri
Adhatiya Cheated Farmers in Charkhi Dadri
किसानों का 100 करोड़ से ज्यादा लेकर आढ़ती फरार.

चरखी दादरी: पुलिस ने चरखी दादरी के झिंझर के ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने वाले आढ़ती रामनिवास और उसके परिवार के अन्य 11 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर गांव वालों का प्रतिनिधिमंडल एसपी नितिका गहलोत से मिला था. उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आढ़ती पर अनपढ़ लोगों के साथ धोखाधड़ी कर आधी रकम हड़पने का आरोप लगाया था.

बता दें कि मूलरूप से झिंझर निवासी आढ़ती रामनिवास शहर की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाता था. दुकान के ऊपर ही उसने मकान बनाया हुआ था. जिसमें वो परिवार समेत रहता था. झिंझर के ग्रामीण रामनिवास के साथ पिछले 30 सालों से लेन-देन करते आ रहे हैं. वो घर में आई रकम रामनिवास को दे देते थे. इसके बदले रामनिवास उन्हें थोडा बहुत ब्याज देता था जबकि जरूरत पड़ने पर लोग उससे पैसे ले भी लेते थे. पिछले एक सप्ताह से आढ़ती परिवार समेत फरार है. उसके फरार होने के बाद से किसान परेशान हैं.

इस मामले को लेकर झिंझर गांव में दो बार पंचायत भी आयोजित की गई है. पंचायत में एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया था और कमेटी की अगुवाई में ही दो दिन पहले झिंझर के ग्रामीण दादरी एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने एसपी से आढ़ती का पता लगाकर उससे रुपयों की बरामदगी करने की मांग की थी. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था और शुक्रवार शाम सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आढ़ती और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर मुख्य आरोपी रामनिवास और 11 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: किसानों से 200 करोड़ की ठगी के आरोपी पिता और दो बेटे गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

ये भी पढ़ें- इस ऑनलाइन एप में पैसा लगाया तो हो जाओगे कंगाल.. 15 गांव के 574 किसानों से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

किसानों का 100 करोड़ से ज्यादा लेकर आढ़ती फरार.

चरखी दादरी: पुलिस ने चरखी दादरी के झिंझर के ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लेकर चंपत होने वाले आढ़ती रामनिवास और उसके परिवार के अन्य 11 सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दो दिन पहले ही इस मामले को लेकर गांव वालों का प्रतिनिधिमंडल एसपी नितिका गहलोत से मिला था. उस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आढ़ती पर अनपढ़ लोगों के साथ धोखाधड़ी कर आधी रकम हड़पने का आरोप लगाया था.

बता दें कि मूलरूप से झिंझर निवासी आढ़ती रामनिवास शहर की पुरानी अनाज मंडी में दुकान चलाता था. दुकान के ऊपर ही उसने मकान बनाया हुआ था. जिसमें वो परिवार समेत रहता था. झिंझर के ग्रामीण रामनिवास के साथ पिछले 30 सालों से लेन-देन करते आ रहे हैं. वो घर में आई रकम रामनिवास को दे देते थे. इसके बदले रामनिवास उन्हें थोडा बहुत ब्याज देता था जबकि जरूरत पड़ने पर लोग उससे पैसे ले भी लेते थे. पिछले एक सप्ताह से आढ़ती परिवार समेत फरार है. उसके फरार होने के बाद से किसान परेशान हैं.

इस मामले को लेकर झिंझर गांव में दो बार पंचायत भी आयोजित की गई है. पंचायत में एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया था और कमेटी की अगुवाई में ही दो दिन पहले झिंझर के ग्रामीण दादरी एसपी नितिका गहलोत से मुलाकात करने पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने एसपी से आढ़ती का पता लगाकर उससे रुपयों की बरामदगी करने की मांग की थी. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था और शुक्रवार शाम सिटी थाना पुलिस ने इस संबंध में आढ़ती और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एसपी के निर्देशों पर मुख्य आरोपी रामनिवास और 11 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 406 और 420 के तहत केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- Rohtak Crime News: किसानों से 200 करोड़ की ठगी के आरोपी पिता और दो बेटे गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

ये भी पढ़ें- इस ऑनलाइन एप में पैसा लगाया तो हो जाओगे कंगाल.. 15 गांव के 574 किसानों से 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.