ETV Bharat / state

बाइक सवार को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक, जिंदा जला युवक

हरियाणा के चरखीदादरी में शुक्रवार देर रात एक ट्रक वाले ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार (Road Accident In Charkhi Dadri) दी. हादसा इतना भयानक था कि युवक की मौके पर जलकर मौत हो गई.

Road Accident In Charkhi Dadri
हादसे में ट्रक और बाइक जलकर मौत हो गई.
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 2:56 PM IST

चरखी दादरी: दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार (Collision Between Bike And Truck In Charkhi Dadri ) दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक में फंस गई और करीब तीन सौ मीटर तक घिसटती रही. इससे बाइक और ट्रक दोनों में आग लग गई. दोनों वाहन आग लगने से धूं-धूंकर जल गए. घटना की जानकारी पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि झिंझर गांव का रहने वाला 30 साल का राजेश कुमार दादरी तोय से अपने गांव लौट रहा था. देर रात करीब एक बजे जब वह दादरी-दिल्ली रोड पर गांव मोरवाला के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक जाकर ट्रक में उलझ गई. इसके बाद ट्रक बाइक को तकरीबन तीन सौ मीटर तक घसीटती रही. इस दौरान बाइक सवार राजेश की जलने से मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया.

चरखीदादरी: बाइक सवार को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटती ले गई ट्रक, दोनों गाड़ियों में लगी आग, युवक की जलकर मौत

पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस वालों को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश झज्जर के दादरी तोय क्षेत्र में रिलायंस कंपनी में कार्यरत था. बीती रात वह अपने दोस्त की बाइक मांगकर घर के लिए निकाला था. मोरवाला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की बाइक से टक्कर होने पर मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

पुलिस जांच अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. ट्रक के अगले हिस्से में बाइक उलझी हुई थी और दोनों वाहन जले हुए थे. जली अवस्था में शव को कब्जे में लेकर जांच की गई. युवक की शिनाख्त झिंझर गांव के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चरखी दादरी: दादरी-दिल्ली रोड पर मोरवाला गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार (Collision Between Bike And Truck In Charkhi Dadri ) दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रक में फंस गई और करीब तीन सौ मीटर तक घिसटती रही. इससे बाइक और ट्रक दोनों में आग लग गई. दोनों वाहन आग लगने से धूं-धूंकर जल गए. घटना की जानकारी पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि झिंझर गांव का रहने वाला 30 साल का राजेश कुमार दादरी तोय से अपने गांव लौट रहा था. देर रात करीब एक बजे जब वह दादरी-दिल्ली रोड पर गांव मोरवाला के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक जाकर ट्रक में उलझ गई. इसके बाद ट्रक बाइक को तकरीबन तीन सौ मीटर तक घसीटती रही. इस दौरान बाइक सवार राजेश की जलने से मौत हो गई. जबकि ट्रक चालक ने कूदकर जान बचाई और मौके से फरार हो गया.

चरखीदादरी: बाइक सवार को करीब तीन सौ मीटर तक घसीटती ले गई ट्रक, दोनों गाड़ियों में लगी आग, युवक की जलकर मौत

पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस वालों को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि राजेश झज्जर के दादरी तोय क्षेत्र में रिलायंस कंपनी में कार्यरत था. बीती रात वह अपने दोस्त की बाइक मांगकर घर के लिए निकाला था. मोरवाला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की बाइक से टक्कर होने पर मौत हुई है.

ये भी पढ़ें-फतेहाबाद में पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल

पुलिस जांच अधिकारी कप्तान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. ट्रक के अगले हिस्से में बाइक उलझी हुई थी और दोनों वाहन जले हुए थे. जली अवस्था में शव को कब्जे में लेकर जांच की गई. युवक की शिनाख्त झिंझर गांव के रहने वाले राजेश के रूप में हुई है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 5, 2022, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.