चरखी दादरी: कृषि कानूनों के विरोध में 26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की तैयारी में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में चरखी दादरी में भी किसान, खाप और सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर ट्रैक्टर मार्च का ट्रायल किया. इनका कहना है कि ये सिर्फ किसानों का ट्रेलर है. पूरी फिल्म गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में दिखाएंगे. वहीं किसानों की हजारों संख्या में ट्रैक्टर परेड ट्रायल के दौरान शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति भी बनी.
प्रशासन भी अलर्ट
प्रशासन द्वारा रूट डायवर्ट करते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. ट्रैक्टर यात्रा के बाद डीसी राजेश जोगपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर कृषि कानून रद्द नहीं किए तो दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर पूरी तैयारियों के साथ पहुंचकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.
ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूरे जोश के साथ जुलूस निकाला. किसान नेता उमेद पातुवास और फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से हजारों की तादाद में ट्रैक्टर परेड की यात्रा निकाली है. ये अब तक की इस क्षेत्र में एतिहासिक यात्रा है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर तक युवाओं ने की मैराथन
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को जिलेभर से हजारों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे और दिल्ली जीतकर ही वापस लौटेंगे. वहीं डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि किसानों के ट्रैक्टर यात्रा को लेकर पूरे पुख्ता प्रबंध किए घए थे और किसानों ने शांतिपूर्ण यात्रा निकाली है. किसानों द्वारा राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन को उचित माध्यम से उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा.