चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी की अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि की मांग की वृद्धि को लेकर किसानों ने शनिवार को सीएम को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया. लेकिन तैनात भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को बीच रास्ते में ही रोक दिया.
काफी देर तक किसानों और महिलाओं की पुलिस टीम के साथ झड़प हुई. लेकिन पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया. इसके बाद गुस्साए किसानों ने धरने देते हुए रणनीति तैयार करते हुए 14 अगस्त को पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया. भिवानी में सीएम मनोहर लाल खट्टर शहीदों को एक नमन कार्यक्रम में आए थे.
शुक्रवार को गांव रामनगर में धरने पर बैठे किसानों ने सीएम का विरोध काले झंडों से करने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद सुबह से ही धरने पर किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी एकत्रित होने शुरू हो गई थी. किसानों के रुख को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जगह-जगह बैरिकेटस लगाए गए थे. दोपहर बाद सीएम का विरोध करने निकले किसानों को पुलिस फोर्स ने बीच रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान किसानों की पुलिस टीम के साथ काफी देर तक झड़प हुई.
किसान नेता विनोद फोगाट ने कहा कि पुलिस ने किसानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. क्योंकि वे शांतिपूर्ण तरीके से सीएम को काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. किसान नेता ने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. किसानों ने हरियाणा में 14 अगस्त को रेल रोकने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि अगर किसानों के साथ सही व्यवहार नहीं किया गया तो सभी किसान एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे.