चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे का मामला गरमाता जा रहा है. किसानों के धरने की कमान अब महिलाओं ने संभाल ली है. बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर 103 दिन से धरने पर बैठे हैं.
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया हुआ है. किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वो मंगलवार को पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेन को रोकेंगे. पूरे जिले में 17 गांव के किसान 26 फरवरी से लगातार ग्रीन कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई अपनी जमीन की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं.