चरखी दादरी: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने महिलाओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का खुला विरोध किया. इस दौरान किसानों ने थाली बजाते हुए रोष जताया और सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि मांगें पूरी होने तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा और विरोध लगातार करते रहेंगे.
दादरी में किसान नेता राजू मान की अगुवाई में किसानों ने पीएम के मन की बात के दौरान थालियां व चम्मच बजाकर विरोध किया. इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही. किसानों ने कृषि अध्यादेशों का विरोध करते हुए लगातार संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया और संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जारी आगाती रणनीति अनुसार विरोध करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती, तब तक टोल रहेंगे फ्री: किसान यूनियन
किसान नेता राजू मान व महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समय कड़कती ठंड में किसान शांतिपूर्ण तरीके से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. अगर देश का अन्नदाता ही परेशान है और किसानों के ही मन की बात नहीं सुनते हैं तो हम पीएम के मन की बात क्यूं सुने हैं. सरकार को समय रहते किसानों की मांगें मानते हुए वार्ता में पूरी करें. अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.