चरखी दादरी: ग्रीन कॉरिडोर 152डी की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान 27 जून को रेक रोकेंने और दिल्ली के पानी को बंद करने का ऐलान किया है. किसान अब पंचायत, खापों और सामाजिक संगठनों से मिलकर 27 जून को प्रदेश के 29 प्वाइंटों पर रेल रोकेंगे. इस दौरान किसान जहां दिल्ली का पानी भी रोकेंगे. वहीं हरियाणा बंद का भी फैसला लिया गया. किसानों से सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- 'चमकी' बुखार ने हरियाणा में फीका किया लीची का स्वाद, आधी कीमत पर भी नहीं खरीद रहे लोग
क्या है मामला ?
दादरी जिले के 17 गांवों के किसान गांव रामनगर में गत 26 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. किसानों की मांग है कि ग्रीन कारिडोर नेशनल हाईवे की अधिग्रहीत जमीन का मुआवजा नये कलेक्टर रेट निर्धारित करके मार्केट वल्यु अनुसार दिया जाए. अपनी मांगों को लेकर किसानों की सीएम और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी वार्ता हो चुकी है.
किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 26 जून तक सरकार अवार्ड में संसोधन करें, वरना 27 को आर-पार की लड़ाई शुरू करेंगे और इस बार किसान पीछे नहीं हटेंगे.