चरखी दादरी: अंतर्राष्ट्रीय पहलवान गीता-बबीता के छोटे भाई दुष्यंत फोगाट ने सब जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. दुष्यंत ने अपनी बहनों के नक्शे कदम पर चलते हुए नेशनल स्तर पर पहला मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इससे पहले भी दुष्यंत स्कूली और खेलो इंडिया प्रतियोगिताओं में गोल्ड जीत चुके हैं.
80 किलोग्राम भारवर्ग में जीता गोल्ड
बता दें कि बिहार के पटना में सब जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियनशीप का आयोजन किया गया था. जिसमें दुष्यंत ने 80 किलोग्राम भारवर्ग में पहलवानों को पछाड़ते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया. हालांकि परिजनों को दुष्यंत से अपने नेशनल स्तर की पहली चैंपियनशिप में गोल्ड की आश थी.
दुष्यंत अपने पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान से विवेकानंद कुश्ती एकेडमी में दांव-पेंच सिख रहा हैं. दुष्यंत के मेडल जीतने पर चाचा सज्जन बलाली और पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि दुष्यंत से गोल्ड की आश थी, बावजूद बेटे ने बेहतर खेल दिखाते हुए पहला मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. भविष्य में दुष्यंत से नेशनल स्तर पर गोल्ड जीतकर लाएगा.
ये भी पढ़ें- गोहाना: किसानों ने किया एसडीम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन, मुआवजे की मांग