चरखी दादरी: बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने अपने बच्चों और कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर विधायक निवास पर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी बर्खास्त अध्यापकों ने जानकारी दी कि आने वाले 18 जुलाई को जींद में खाप पंचायत के समर्थन से प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन करने की रणनीति बनाएंगे.
चरखी दादरी में क्रमिक अनशन के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पीटीआई टीचरों ने कर्मचारी संगठनों को साथ लेकर बच्चों सहित शहर में रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए विधायक सोमबीर सांगवान के निवास पर पहुंचे और काफी देर तक प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ, सीटू, इंटक सहित कई कर्मचारी संगठन शमिल हुए. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे शारिरिक अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से पीटीआई टीचरों को हटाकर घर से बेघर कर दिया. नौकरी बहाली की मांग को लेकर अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि वो अपने आंदोलन को मजबूत करने के लिए खापों का समर्थन ले रहे हैं.
ये भी पढे़ं- मैं बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहा- दिग्विजय चौटाला