चरखी दादरी: भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर सिंह दादरी के सरस्वती वाटिका में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ बाढड़ा विधायक सुखविंद्र मांढी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
धर्मबीर सिंह ने कहा यह चुनाव क्षेत्रीय नहीं बल्कि नेशनल स्तर के मुद्दों को लेकर लड़ा जा रहा है. जब राष्ट्रीय स्तर पर समस्याओं का समाधान होगा तो क्षेत्रीय समस्याओं का निदान अपने आप हो जाएगा. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश की बागडोर नरेंद्र मोदी को मिले. इसके लिए वे घर-घर जाकर चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. वरना देश को तोड़ने वालों के हाथ सत्ता चली गई तो विकास नहीं विनाश होगा.
धर्मबीर ने कहा कि जो कभी किसी सरकार नहीं किया वो भाजपा सरकार ने देश के फौजियों के लिए किया है. मोदी सरकार ने फौजियों को खुली छूट देकर दिखाया है कि वे देश के लिए आगे बढ़ें. भारत को विश्व में एक नई पहचान दिलाई है. प्रधानमंत्री ने एक सुनोयिजत ढंग से देश में विकास की जो पटरी बिछाई है. इसमें अब विकास की गाड़ी की गति आने वाले पांच साल में बुलेट ट्रेन की रहेगी.
खासकर दक्षिण हरियाणा की पेयजल समस्या को लेकर केंद्र सरकार की पहल पर रेणुका, लखवार जैसे बांधों का निर्माण का मार्ग साफ हुआ है. इससे हरियाणा को 2500 क्यूसिक अलग से पानी मिलेगा, इसका सीधा लाभ किसानों को होगा. इस तरह की अनेकों योजनाएं जो किसान व आम नागरिकों के उत्थान के लिए चलाई जा रही है. वह भी धरातल पर अधिक तेजी से दौड़ेंगी. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई.