चरखी दादरी: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीती रात चरखी दादरी के गांव इमलोटा में दबिश देकर एक मकान में अवैध रूप से नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. पुलिस टीम ने मौके से हजारों के नकली सिक्के और कई मशीनें भी बरामद की हैं. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से चार लोगों को काबू कर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जबकि मकान मालिक फरार होने में कामयाब हो गया.
बता दें कि, हरियाणा सहित एनसीआर में नकली सिक्कों को अवैध कारोबार बड़े पैमाने पर फैला हुआ है. दिल्ली पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर कार्रवाई करते हुए नकली सिक्के बनाने के मामले में लिप्त चरखी दादरी निवासी नरेश कुमार को काबू किया गया था. बताया जा रहा है कि नरेश कुमार द्वारा ही गांव इमलोटा निवासी अपने साथी के खाली मकान में नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री लगाई गई थी. इसी सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गांव इमलोटा में फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हजारों के 5 व 10 रुपए के नकली सिक्के व मशीनें बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग की छापेमारी, 20 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद
इस दौरान पुलिस ने मकान में कार्य कर रहे चार लोगों को हिरासत में लिया है वहीं मकान मालिक फरार हो गया. इस संबंध में इमलोटा पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप फोगाट ने बताया कि दिल्ली पुलिस की रेड के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जरूर थी, लेकिन पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस द्वारा की गई. दिल्ली पुलिस ने ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और सिक्के बरामद किए हैं.