चरखी दादरी: एक बार फिर से हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत (dap fertilizer shortage in haryana) शुरू हो गई है. चरखी दादरी में डीएपी खाद की कमी के चलते किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इन दिनों हरियाणा में किसान रबी फसल की बिजाई की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन डीएपी खाद ना मिलने से फसल की बिजाई करने में उन्हें देरी हो रही है. जिसकी वजह से किसान डीएपी खाद के लिए लंबी लाइन लगाने के मजबूर हैं.
चरखी दादरी की पुरानी अनाज मंडी में महिलाएं भी घर का चूल्हा-चौका छोड़कर सुबह से ही डीएपी खाद (dap fertilizer shortage in charkhi dadri) के लिए लाइनों में लगी दिखाई दीं. महिलाओं के मुताबिक सुबह से लाइन में लगे दोपहर हो गई, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिला है. इस बीच पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान लाइनों में खड़ी महिलाओं को किसानों से मिलने पहुंचे. पूर्व मंत्री के सामने किसानों ने सिर्फ अपने चेहतों को खाद देने के आरोप लगाए.
जिसके बाद पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि चरखी दादरी में डीएपी खाद की किल्लत के जल्द समाधान किया जाए. जिसपर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इस समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि चरखी दादरी की पुरानी अनाज मंडी (Old grain market of Charkhi Dadri) में कुछ किसान डीएपी खाद की आस लिए बैठे हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: होडल अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान घोटाले का भंडाफोड़, किसानों के फर्जी पास से चल रहा था खेल
कुछ किसानों ने तो अपने आधार कार्ड भी दुकान में जमा करवा दिए हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को ही अपने आधार कार्ड दुकान में जमा करवा दिए थे, लेकिन आज सुबह से ही मंडी में खाद की दुकान बंद है. उन्होंने कहा कि दुकानदार ना तो खाद दे रहे हैं और ना ही आधार कार्ड. वहीं, चूल्हा-चौका छोड़कर सुबह से खाद की आस में लाइन में खड़ी नीलम देवी ने कहा कि कई दिनों जिले में खाद की कमी चल रही है. जिससे उनका काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा उन्हें जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवा दी जाए, तो उनकी सरसों की फसल की बिजाई हो पाएगी.