चरखी दादरी: प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या और पड़ोसी जिला भिवानी में दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. अब राहतक शिविरों के साथ-साथ लघु सचिवालय व डीसी कैंप कार्यालय में बिना सैनिटाइज हुए कोई अंदर नहीं जा सकता है.
इसके लिए प्रशासन द्वारा नई तकनीकी कार्यशैली को अपना आइडिया देकर क्रियांवित करवाया है. इसके अलावा राहत शिविरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों से बचने के लिए दादरी के यात्री राहत शिविरों के साथ-साथ कैंप कार्यालय व लघु सचिवालय में बिना सैनिटाइज हुए कोई एंट्री नहीं करेगा. इसके लिए प्रशासन द्वारा नई तकनीक अनुसार उपकरण लगाए हैं.
एंट्री करने वाले व्यक्ति को हाथ धोने के लिए किसी भी चीज जैसे टूटी आदि को छूने की जरूरत नहीं है. ऐसी व्यवस्था की गई है कि बिना हाथ लगाए ही ये कार्य हो जाता है. इसके बाद व्यक्ति एक प्लेटफार्म पर चढ़ता है, जहां पानी की टंकी से जुड़े हुए पंखे लगे हैं और उस पानी में सोडियम हाईपोक्लोराईट की निर्धारित मात्रा डाली गई है.
सोशल डिस्टेंस में होता है रहना-खाना
राहत शिविरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ खाना-पीना व रहने की व्यवस्था की गई है. यूं कह लिजिए कि राहत शिविरों में होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. सभी यात्रियों का डाटा ऑनलाइन किया गया है.