चरखी दादरी: लगातार पेट्रोलिय पदार्थों के बढ़ते दाम और महंगाई को लेकर कांग्रेस ने दादरी की सडकों पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने खच्चर-रेहड़ी में गैस सिलैंडर व बाइक रखकर पदयात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ रोष जताया। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर बढ़ती महंगाई पर सरकार ने अंकुश नहीं लगाया तो आम नागरिकों के साथ सड़कों पर उतकर बड़ा आंदोलन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोज गार्डन से लाजपतराय चौक तक पतयात्रा निकाली.
ये भी पढ़ें- रोहतक में एक साल बाद खुले तीसरी से पांचवी तक के स्कूल, नियम व हिदायतों का रखा जा रहा है ध्यान
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता दादरी शहर के रोज गार्डन में एकजुट हुए और बढ़ती महंगाई व पैट्रो पदार्थों की कीमतें बढने के खिलाफ नारेबाजी की. मीटिंग के बाद कांग्रेसी खच्चर-रेहड़ी में गैस सिलैंडर व बाइक रखकर सडक़ों पर उतरे और लाजपत राय चौक पर पदयात्रा निकालते हुए सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और वाहनों को डायवर्ट किया गया।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे पूर्व प्रदेश सचिव अजीत फौगाट व पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार लगातार पैट्रो पदार्थों की कीमतों में बढोतरी कर रही है। ऐसे में गृहणियों को चूल्हे पर रोटियां बनानी पड़ेंगीं और आमजन को पैदल चलने पर मजबूर होना पड़ेगा। अगर केंद्र सरकार ने बढ़ी कीमतों पर अंकुश लगाते हुए कम नहीं की तो आम नागरिकों के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पटाखा फैक्ट्री में ब्लाट मामला: 100 प्रतिशत झुलसे 4 मजदूरों में से 3 की मौत