चरखी दादरी: नगर परिषद ने पुलिस फोर्स के साथ दादरी शहर के बाजारों में लंबे समय से अवैध कब्जा जमाए बैठाए खोखे एवं रेहड़ी वालों को खदेड़ दिया. वहीं अतिक्रमण को हटाते हुए सामान को ट्रैक्टरों में डालकर ले गए.
इस दौरान रेहड़ी और दुकानदारों से नप कर्मियों की नोंक-झोंक भी हुई. मौके पर पुलिस ने मामले को शांत करवाया. अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा दुकानदार और रेहड़ी संचालकों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए थे. लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर परिषद ने अभियान चलाया.
नगर परिषद की टीम दोपहर बाद नप अधिकारी राकेश श्योराण की अगुवाई में बस स्टैंड पर पहुंची. नप टीम ने बस स्टैंड से रोहतक चौक और लघु सचिवालय तक बाजारों में फूटपाथ पर रखे खोखे एवं फल-सब्जी की रेहड़ी लगाकर किए गए. अतिक्रमण को हटाना शुरू किया. नप की इस कार्रवाई से खोखे एवं रेहड़ी वालों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर अपना सामान लेकर भागने लगे. नगर परिषद ने फूटपाथों पर स्थायी रूप से खोखे एवं रेहड़ी को उठाकर जब्त कर लिया.
शुरूआत के समय इन लोगों ने नप टीम का विरोध भी किया लेकिन नप अधिकारियों के सख्त रवैए के चलते उनका विरोध कोई काम नहीं आया. नगर परिषद के सचिव सुनील शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. कुछ दुकानदार विरोध के जरिए दवाब बनाना चाह रहे हैं. उनको अपनी रेहड़ी हटाकर खाली पड़ी जगह में लगाने को कहा गया है. कुछ दुकानदारों ने पक्के अतिक्रमण स्वयं हटाने को जिन्हे समय दे दिया गया है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक, 'सरकार के पास नहीं है रोडमैप'