चरखी दादरी: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला पुलिस और हरियाणा रोडवेज के संयुक्त सहयोग से शुक्रवार को जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत रोडवेज के चालकों और परिचालकों को रोड सेफ्टी के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान हरियाणा रोडवेज और ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने सड़क दुघर्टनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को जानकारी दी. बस स्टैंड परिसर में आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में रोडवेज महाप्रबंधक धनराज कुंडू व ट्रैफिक पुलिस अधिकारी राजबीर सिंह मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं- कैथल ट्रैफिक पुलिस ने किया हरियाणा रोडवेज के चालकों को जागरूक, नियमों के बारे में दी जानकारी
इस दौरान उन्होंने संयुक्त रूप से ट्रैफिक नियमों के बारे में विद्यार्थियों और रोडवेज स्टाफ कर्मचारियों को जानकारी दी और सड़क पर चलते समय ट्रैफिक रूल का पालन करने के निर्देश भी दिए. वहीं ट्रैफिक एसएचओ ने समझाया की सड़क पर चलते समय शराब का सेवन ना करें और सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलें. गौरतलब है की 13 से 19 जनवरी तक पूरे हरियाणा में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.