ETV Bharat / state

चरखी दादरी के लोगों को नहीं रहा कोरोना का डर, अस्पताल में भी नहीं दिखी सोशल डिस्टेंसिंग - चरखी दादरी कोरोना नियम उल्लंघन

बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में भी चरखी दादरी में लोग कोरोना नियमों की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. बाजारों में ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदार भी कोरोना से बचने के लिए सावधानी नहीं बरत रहे हैं.

charkhi dadri people are violating corona rules
चरखी दादरी कोरोना नियम उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 1:02 PM IST

चरखी दादरी: देशभर में कोरोना का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा भी बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंस सहित कई अन्य एडवाइजरी जारी की हैं. बावजूद इसके लोगों में कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है. दूसरों को नसीहत देने वाला स्वास्थ्य विभाग ही लाचार नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की पड़ताल में सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के बीच ना कोई सोशल डिस्टेंस और ना ही मास्क लगाया पाया गया. ऐसे हालातों में कोरोना से कैसे बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग, कैमरा देखकर मुंह पर लपेटा कपड़ा

लोगों के जहन से खत्म हो गया है कोरोना का डर

कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. अब कोरोना वायरस का भय लोगों के जेहन से खत्म हो गया है. लोग मास्क की अनदेखी कर जी रहे हैं. बाजारों, अस्पतालों में नियमों का उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों को उनके हाल पर छोड़ना शुरू कर दिया है. लोगों की बेफ्रिकी की वजह से दादरी जिला में कोरोना के केस डेढ़ हजार से अधिक हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस सौ के पार हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

चरखी दादरी के लोगों को नहीं रहा कोरोना का डर

दुकानों पर सबसे ज्यादा हो रहा कोरोना नियमों का उल्लंघन

चरखी दादरी में लोग एक दूसरे से ऐसे मिल रहे हैं, जैसे कभी कोरोना फैला ही नहीं. जिन लोगों को खुद की सेहत का ख्याल है, वे तो मास्क लगा रहे हें. जिन्हें न अपने परिवार का ख्याल और न ही दूसरों का, ऐसे लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं है. दुकानों पर सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क लगाए लोगों को कोरोना नियम समझा रहे पुलिसकर्मी

कोरोना नियमों का कोई नहीं कर रहा पालन

स्थानीय नागरिक संजय कुमार व कृष्ण फोगाट ने कहा कि सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है, लेकिन लोग ना मास्क लगा रहे और ना ही सोशल डिस्टेंस में रहते. ऐसे कोरोना का प्रकोप बढ़ेगा ही. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नियम बना रही है, कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा. यहां तक कि सरकार के लोग भी नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या कोरोना के नये यूके स्ट्रेन में बदल गए हैं लक्षण? जानिए जाने-माने डॉक्टर एसके जिंदल से

प्रशासन ने किए हैं पुख्ता प्रबंध- डीसी

वहीं डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लोगों को लगातार जागरूक करते हुए मास्क के चालान भी किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा मास्क वितरित करने का भी अभियान चलाया जाएगा.

चरखी दादरी: देशभर में कोरोना का लगातार प्रकोप बढ़ता जा रहा है. सरकार द्वारा भी बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंस सहित कई अन्य एडवाइजरी जारी की हैं. बावजूद इसके लोगों में कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है. दूसरों को नसीहत देने वाला स्वास्थ्य विभाग ही लाचार नजर आ रहा है. ईटीवी भारत की पड़ताल में सिविल अस्पताल में आने वाले मरीजों के बीच ना कोई सोशल डिस्टेंस और ना ही मास्क लगाया पाया गया. ऐसे हालातों में कोरोना से कैसे बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहे लोग, कैमरा देखकर मुंह पर लपेटा कपड़ा

लोगों के जहन से खत्म हो गया है कोरोना का डर

कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. अब कोरोना वायरस का भय लोगों के जेहन से खत्म हो गया है. लोग मास्क की अनदेखी कर जी रहे हैं. बाजारों, अस्पतालों में नियमों का उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन ने लापरवाही बरतने वालों को उनके हाल पर छोड़ना शुरू कर दिया है. लोगों की बेफ्रिकी की वजह से दादरी जिला में कोरोना के केस डेढ़ हजार से अधिक हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस सौ के पार हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

चरखी दादरी के लोगों को नहीं रहा कोरोना का डर

दुकानों पर सबसे ज्यादा हो रहा कोरोना नियमों का उल्लंघन

चरखी दादरी में लोग एक दूसरे से ऐसे मिल रहे हैं, जैसे कभी कोरोना फैला ही नहीं. जिन लोगों को खुद की सेहत का ख्याल है, वे तो मास्क लगा रहे हें. जिन्हें न अपने परिवार का ख्याल और न ही दूसरों का, ऐसे लोगों के चेहरे पर मास्क नहीं है. दुकानों पर सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिना मास्क लगाए लोगों को कोरोना नियम समझा रहे पुलिसकर्मी

कोरोना नियमों का कोई नहीं कर रहा पालन

स्थानीय नागरिक संजय कुमार व कृष्ण फोगाट ने कहा कि सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है, लेकिन लोग ना मास्क लगा रहे और ना ही सोशल डिस्टेंस में रहते. ऐसे कोरोना का प्रकोप बढ़ेगा ही. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नियम बना रही है, कोई नियमों का पालन नहीं कर रहा. यहां तक कि सरकार के लोग भी नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: क्या कोरोना के नये यूके स्ट्रेन में बदल गए हैं लक्षण? जानिए जाने-माने डॉक्टर एसके जिंदल से

प्रशासन ने किए हैं पुख्ता प्रबंध- डीसी

वहीं डीसी राजेश जोगपाल ने बताया कि कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक व पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लोगों को लगातार जागरूक करते हुए मास्क के चालान भी किए जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा मास्क वितरित करने का भी अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.