चरखी दादरी: हरियाणा सरकार द्वारा जारी आम बजट पर चरखी दादरी के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. बजट को लेकर हमारी टीम ने किसानों, नेताओं और आमजन से बात की गई. मनोहर सरकार के बजट को किसानों ने लॉलीपॉप बजट बताया है. किसान विनोद मोड़ी ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कोई ठोस योजनाएं शामिल नहीं की हैं, बल्कि किसानों पर कई तरह की कागजी प्रक्रिया थोपी गई हैं.
विपक्ष ने बजट को बताया किसान और युवा विरोधी
बजट को लेकर कांग्रेसी नेता डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि बजट में आमजन के साथ-साथ किसानों के साथ भी अन्याय किया गया है. सरकार ने जो वादे किए थे, उनका आम बजट में कोई जिक्र तक नहीं किया, इसलिए ये कर्मचारी, किसान, युवा और महिला विरोधी बजट है.
'दादरी के लिए कोई घोषणा नहीं की गई'
विद्यार्थी सोनू टिकान ने कहा कि दादरी जिला बनने के बाद यहां महिला और राजकीय कॉलेज की सख्त जरूरत है, लेकिन ना तो कॉलेज की घोषणा की गई और ना ही इस क्षेत्र के लिए एजुकेशन के लिए योजनाएं लाई गई. एक तरह से दादरी के युवाओं को नए कॉलेज खुलने की उम्मीद थी, जिसका बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया.
स्थानीय निवासी राजकुमार ने कहा कि दादरी जिले के लिए कोई पैकेज या किसी योजना की घोषणा नहीं की गई है. एक बार फिर से दादरी के लोगों को बजट से निराशा हाथ लगी है. वहीं अनूप खातीवास ने कहा कि जिले के एकमात्र सिविल अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं लाना तो दूर, चिकित्सकों की कमी को भी पूरा नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का बजट पेश करने के बाद सीएम मनोहर लाल ने की प्रेसवार्ता
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में बतौर वित्तमंत्री पहली बार बजट पेश किया. इस बार 1,42,343.78 करोड़ का बजट पेश किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट को लेकर 300 से अधिक सुझाव मिले. सभी वर्गों से बात कर बजट तैयार किया गया है. इसमें जनमानस के सपनों को पूरा करने का प्रयास किया गया है.
बजट में किसानों को 'मनोहर' तोहफा, सस्ती हुई बिजली
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बतौर वित्त मंत्री अपना पहला बजट पेश किया. बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया गया. मुख्यमंत्री ने अपने बजट में बताया कि अब किसानों को बिजली सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि अभी किसानों को प्रति यूनिट बिजली 7.45 रुपये में मिल रही है, लेकिन अब बिजली की दरों को कम करके 4.75 कर दिया गया है.