चरखी दादरी: जिले में सीएम फ्लाइंग की टीम (CM Flying team) ने नकली देसी घी बनाने की शिकायत पाकर दादरी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में दूध डेयरियों पर छापेमारी की. छापेमारी करते दौरान टीम ने डेयरियों से घी के आधा दर्जन सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. अब आगे की कार्रवाई सैंपल रिपोर्ट के आने के बाद की जाएगी.
सीएम फ्लाइंग की छापेमार कार्रवाई के दौरान डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया. बता दें कि क्षेत्र में नकली घी और पनीर मिलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके आधार पर सीएम फ्लाइंग के उपनिरीक्षक अनूप सिंह की अगुवाई में गांधी नगर, सीसीआई रोड और गांव रावलधी सहित कई क्षेत्रों में छापेमारी की गई. टीम में खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ. भंवर सिंह और खुफिया विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: अंबाला में पुलिस ने एक गोदाम पर मारा छापा, अवैध शराब के 2 कैंटर बरामद
टीम सदस्यों ने बताया कि दूध डेयरी संचालकों द्वारा सस्ते रेट पर देसी घी और पनीर बेचा जा रहा था. उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मिलावट करके नकली घी की सप्लाई की जा रही है, जिसके आधार उन्होनें कार्रवाई की. टीम ने दूध डेयरियों (milk Dairies charkhi dadri) से भारी मात्रा में देसी घी और पनीर बरामद किया. आधा दर्जन घी और पनीर के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: पुलिस ने किया नकली घी की फैक्ट्री का भंडोफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार