चरखी दादरी: पिछले दिनों पंजाब के अबोहर से भाजपा विधायक अरूण नारंग के साथ की गई बदसलूकी के विरोध में भाजपाइयों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका और घटना की निंदा की.
इस दौरान भाजपाइयों ने विधायक के साथ बदसलूकी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाएं करवाई जा रही हैं क्योंकि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के साथ ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या है.
ये भी पढ़े- गोहाना के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक का निधन, छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था एक्सीडेंट
भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग बौंद कलां कस्बा में आयोजित की गई. मीटिंग में पंजाब के अबोहर से भाजपा विधायक अरूण नारंग के साथ किसानों द्वारा किए दुव्यर्वहार की निंदा की और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया.
मीटिंग के बाद भाजपाइयों ने कस्बे में रोष प्रदर्शन करते हुए पंजाब सरकार का पुतला फूंका. साथ ही विरोध करते हुए कांग्रेस पर किसान आंदोलन को बदनाम करने का आरोप लगाया. भाजपाइयों ने कहा कि पंजाब सरकार की शह पर विधायक के कपड़े फाड़ते हुए बदसलूकी की गई है. ऐसे में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़े- सोनीपतः हुड़दंगियों ने खूब मचाया उत्पात, जिले में 35 अलग-अलग जगहों पर हुए झगड़े
प्रदर्शन के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र परमार ने कहा कि पंजाब कांग्रेस की शह पर विधायक के साथ बदसलूकी की गई. जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के साथ ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या है. अपनी बात रखने का सभी को अधिकार है लेकिन लोकतंत्र में मर्यादा में रहकर बात रखी जाए तो बेहतर है.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में किसानों के नाम पर कांग्रेस सरकार यह सब करवा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून किसानों के हित में है इन कानूनों से किसानों का कोई नुकसान नहीं होने वाला. किसान आंदोलन के नाम पर कुछ राजनीतिक दल रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं.