चरखी दादरी: बीजेपी की स्टार उम्मीदवार और पहलवान बबीता फोगाट ने चुनावी ताल ठोक दी है. बबीता ने रोड शो के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है.
बबीता फोगाट ने दादरी से किया नामांकन
दादरी से बीजेपी प्रत्याशी बबीता फोगाट ने दादरी एसडीएम कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बबीता फोगाट के साथ दिल्ली से सांसद मिनाक्षी लेखी, हाऊसिंग बोर्ड चेयरमैन संदीप जोशी, बाढड़ा से बीजेपी प्रत्याशी सुखविंद्र मांढी भी मौजूद रहे. वहीं नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए बबीता फोगाट ने रोड शो भी किया.
रोड शो कर किया 'शक्ति प्रदर्शन'
नामांकन दाखिल करने से पहले बबिता ने अपने यहां जुटे लगभग हर एक शख्स के या तो पैर छुए या फिर हाथ जोड़कर उनका आभार जताया. इस दौरान बबिता के साथ सेल्फी खिंचाने वालों की भी लाइन लगी रही. बबिता ने वहां मौजूद लोगों से उन्हें चुनाव में भी समर्थन करने का आह्वान किया.
जीत को लेकर कॉन्फिडेंट दिखी बबीता
बबिता फोगाट ने कहा कि चुनाव को लेकर वो कॉन्फिडेंट हैं और जीत जरूर दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा, ''मैंने रेसलिंग में भी प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा है, राजनीति में भी पछाड़ेंगे."
ये भी पढ़िए: ये टिक टॉक स्टार हैं बीजेपी की आदमपुर से उम्मीदवार, क्या दे पाएंगी कुलदीप बिश्नोई को टक्कर ?
'टिकट बंटवारे के वक्त हर पार्टी में होती है बगावत'
नामांकन के बाद सांसद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि टिकट वितरण के वक्त हर पार्टी के कार्यकर्ताओं में बगावत होती है. बीजेपी हाई कमान ने बबीता को टिकट के लायक समझा, तभी उनको मैदान में उतारा है, वैसे बीजेपी का हर कार्यकर्ता टिकट के लायक है.