चरखी दादरी: जनसेवा पार्टी के संयोजक और महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने चरखी दादरी की सरस्वती वाटिका में हरियाणा जनसेवा मिशन 2024 का आगाज किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. दादरी में उमड़ी भीड़ का असर पूरे प्रदेश में दिखेगा. उन्होंने कहा कि उनकी सीएम बनने की ललक नहीं.
उन्होंने कहा कि वो धोखेबाजी कर वोट लेने वालों को चलता करने और स्वच्छ राजनीति के माध्यम से प्रदेश विकास का विकास करवाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राजघरानों की राजनीति से छुटकारा दिलाने, आम जनता के बीच से आने वाले युवाओं को प्रतिनिधि बनाने और व्यक्ति को उसका हक मिले. इसी उद्देश्य से जनसेवक पार्टी का गठन किया गया है. पार्टी का मकसद है कि आम जनता के बीच से आने वाले युवा ही क्षेत्र का प्रतिनिधि करें और राजनीति में बदलाव करते हुए प्रदेश की जनता को विकल्प देने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे.
बलराज कुंडू ने बीजेपी-जेजेपी को लूट और भूख का ठगबंधन बताया और कहा कि वो बदलाव को लेकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर वो सूबे में कई रैलियां भी करेंगे. जनसेवक पार्टी के संयोजक और महम विधायक बलराज कुंडू ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो उचाना से अपनी सीट बचाकर दिखाएं.
उन्होंने दावा किया कि मां-बेटा सहित पूरा परिवार हरियाणा में कहीं से कोई चुनाव नहीं जीत सकते. बता दें कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा ठोक चुके हैं. उनके इसी दावे पर बलराज कुंडू ने निशाना साधा.