चरखी दादरीः दंगल गर्ल और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है. बबीता फोगाट का कहना है कि कृषि अध्यादेशों को लेकर राजनीति चमकाने के लिए विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं कहा कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा की गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है. जो कोई नेता इस्तीफा दे रहे हैं, वो दोगली राजनीति कर रहे हैं.
बबीता फोगाट चरखी दादरी में अपने निवास पर पहुंची थी और कार्यकर्ताओं से चर्चा की. बबीता ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों से जुड़े अध्यादेश किसानों की भलाई के लिए लाए हैं. इन अध्यादेशों का भविष्य में किसानों को फायदा मिलेगा.
'विपक्ष फैला रहा है भ्रम'
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए बबीता फोगाट ने कहा कि अध्यादेशों को लेकर किसानों में विपक्षियों द्वारा भ्रम फैलाया ला रहा है. किसानों की मांगों का समाधान सिर्फ वार्ता के माध्यम से ही होगा. इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्री और हाईकमान द्वारा किसानों से वार्ताओं का दौर चल रहा है. बबीता ने कहा कि जिस तरह विपक्षी सीएए के चलते लोगों में भ्रम फैलाया गया उसी तरह ये अब हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के बीच में कृषि मंत्री को याद आया SYL का मुद्दा
'सोमबीर सांगवान कर रहे हैं दोगुली राजनीति'
बबीता फौगाट ने कहा कि किसान आंदोलन के बीच जो नेता व चेयरमैन इस्तीफा दे रहे हैं. वे बीजेपी के सच्चे सिपाही नहीं हो सकते. जिस तरह से दादरी के विधायक सोमबीर सांगवान ने विधानसभा में कृषि अध्यादेशों का समर्थन किया और अब किसान आंदोलन के समय चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में ये दोगली राजनीति कर रहे हैं. बबीता ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते प्रदेश की गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है.