ETV Bharat / state

जेजेपी एनडीए का घटक दल, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव: अजय चौटाला

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 10, 2024, 7:43 PM IST

Ajay Chautala On Lok Sabha Election 2024: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के तहत चरखी दादरी पहुंचे. यहां उन्होंने कई गांवों का दौरा किया और जनसभाएं की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 पर प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Ajay Chautala Elections
Ajay Chautala Elections
जेजेपी एनडीए का घटक दल, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव.

चरखी दादरी: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ और बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेजेपी एनडीए का घटक है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बारे में साफ कर चुके हैं कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन बना रहेगा.

उन्होंने कहा कि इनेलो और कांग्रेस भी गठबंधन के टूटने के सपने देखते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ. अजय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि मेरे ही नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता की भी भावना है कि दुष्यंत हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि कभी हम बीजेपी के बड़े सहयोगी थे. अब छोटे हैं.

अजय चौटाला ने चरखी दादरी के कई गांवों का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा कर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी सरकार में 20 फीसदी हिस्सा रखते हुए हम जनहित में उतने काम नहीं कर पाये, जो उनके राज में किया गया था. अब मिशन 2024 में प्रदेश की जनता चाहेगी, तो जेजेपी को पूरा राज मिल जाएगा और पुराने राज के दौरान जो काम करने का मजा था. उससे बढ़कर मजा लेंगे.

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी है और इसी के तहत लोकसभा व विधानसभा स्तर पर रैलियां करने जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान होने दो. उसके बाद टिकट वितरण का फैसला बैठक कर किया जाएगा. फिलहाल जेजेपी अपनी तरफ से चुनाव की तैयारियां कर रही है. अन्य पार्टियां भी अपने स्तर पर फील्ड में उतरी हैं. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना से नहीं, बल्कि गलत करने वालों पर की गई है.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा, SRK गुट ने बैठक से बनाई दूरी

जेजेपी एनडीए का घटक दल, एकजुट होकर लड़ेंगे चुनाव.

चरखी दादरी: सभी राजनीतिक दल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. चुनाव को लेकर जोड़-तोड़ और बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेजेपी एनडीए का घटक है. हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बारे में साफ कर चुके हैं कि हरियाणा में बीजेपी जेजेपी गठबंधन बना रहेगा.

उन्होंने कहा कि इनेलो और कांग्रेस भी गठबंधन के टूटने के सपने देखते थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हुआ. अजय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला के सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि मेरे ही नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता की भी भावना है कि दुष्यंत हरियाणा के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि कभी हम बीजेपी के बड़े सहयोगी थे. अब छोटे हैं.

अजय चौटाला ने चरखी दादरी के कई गांवों का दौरान किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा कर अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी सरकार में 20 फीसदी हिस्सा रखते हुए हम जनहित में उतने काम नहीं कर पाये, जो उनके राज में किया गया था. अब मिशन 2024 में प्रदेश की जनता चाहेगी, तो जेजेपी को पूरा राज मिल जाएगा और पुराने राज के दौरान जो काम करने का मजा था. उससे बढ़कर मजा लेंगे.

अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी है और इसी के तहत लोकसभा व विधानसभा स्तर पर रैलियां करने जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पहले चुनाव की तारीखों का ऐलान होने दो. उसके बाद टिकट वितरण का फैसला बैठक कर किया जाएगा. फिलहाल जेजेपी अपनी तरफ से चुनाव की तैयारियां कर रही है. अन्य पार्टियां भी अपने स्तर पर फील्ड में उतरी हैं. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना से नहीं, बल्कि गलत करने वालों पर की गई है.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा में AAP को फिर लग सकता है बड़ा झटका, अशोक तंवर छोड़ सकते हैं आम आदमी पार्टी!

ये भी पढ़ें- चुनावी साल में हरियाणा कांग्रेस की अहम बैठक, कई अहम मुद्दों पर चर्चा, SRK गुट ने बैठक से बनाई दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.