चरखी दादरी: पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद लोगों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इस विरोध प्रदर्शन की चिंगारी अब हरियाणा तक पहुंच गई है. चरखी दादरी में एबीवीपी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सड़कों पर उतरकर रोष जताया और महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी कि अगर पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो आमजन के साथ सडकों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे. एबीवीपी के इस विरोध प्रदर्शन को व्यापार मंडल ने भी अपना समर्थन दिया.
गौरतलब है कि बुधवार सुबह पत्रकार अर्नब गोस्वामी को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसको लेकर सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक निंदा की जा रही है. एबीवीपी के जिला प्रधान कृष्ण फोगाट और व्यापार मंडल प्रधान जयभगवान मस्तान ने संयुक्त रूप से कहा कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है.
ये भी पढ़ें- पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी सीधा स्वतंत्र मीडिया पर प्रहार- विज
उन्होंने कहा कि बार-बार संविधान को खतरे में बताकर लोगों में डर पैदा करने वाली महाराष्ट्र सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना निंदनीय है. अगर सरकार ने अर्नब गोस्वामी को रिहा नहीं किया तो एबीवीपी सड़कों पर उतरकर आमजन के साथ प्रदर्शन करेगी.
बता दें कि रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अलीबाग पुलिस की एक टीम ने गोस्वामी को यहां उनके घर से गिरफ्तार किया.