ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को रद्द होने में देर लग सकती है, लेकिन किसानों की जीत तय है- अभय - अभय चौटाला सम्मान समारोह चरखी दादरी

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री की नीयत में खोट है. इसलिए वे आंदोलन को लंबे समय तक ले जाकर तोड़ना चाहते हैं.

abhay chautala honored charkhi dadri
abhay chautala honored charkhi dadri
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:49 PM IST

चरखी दादरी: गांव मकड़ाना में सोमवार को इनेलो नेता अभय चौटाला को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने अभय चौटाला को गीता देते हुए उन्हें किसानों का हितैषी बताया. वहीं अभय चौटाला ने कहा कि कृषि कानूनों को लाकर पीएम मोदी ने किसानों की पगड़ी को नीचा करने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा. विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस ने सरकार की बी टीम के रूप में विरोध करने की बजाए वॉकआउट करके अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के लिए एजेंट बनकर कार्य करते रहेंगे, हरियाणा सरकार नहीं गिरेगी.

ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री की नीयत में खोट है. इसलिए वे आंदोलन को लंबे समय तक ले जाकर तोड़ना चाहते हैं. ऐसे में किसानों को सजग रहने की जरूरत है और डटकर विरोध करें. कृषि कानूनों को रद्द करने में देर लग सकती है, लेकिन किसानों की जीत तय जरूर है.

चौटाला ने दादरी से निर्दलीय विधायक को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर वे किसानों के हितैषी हैं तो विधायक पद से इस्तीफा देकर मैदान में उतरें. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ इनेलो का प्रत्येक वर्कर किसानों के साथ डटा है.

ये भी पढ़ें- 9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंयायत

चरखी दादरी: गांव मकड़ाना में सोमवार को इनेलो नेता अभय चौटाला को सम्मानित किया गया. ग्रामीणों ने अभय चौटाला को गीता देते हुए उन्हें किसानों का हितैषी बताया. वहीं अभय चौटाला ने कहा कि कृषि कानूनों को लाकर पीएम मोदी ने किसानों की पगड़ी को नीचा करने का कार्य किया है.

उन्होंने कहा कि कृषि कानून लागू होने पर किसानों की जमीन पर पूंजीपतियों का कब्जा हो जाएगा. विधानसभा में कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस ने सरकार की बी टीम के रूप में विरोध करने की बजाए वॉकआउट करके अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया. जबकि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भाजपा के लिए एजेंट बनकर कार्य करते रहेंगे, हरियाणा सरकार नहीं गिरेगी.

ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने का प्रस्ताव रखा

इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर प्रधानमंत्री की नीयत में खोट है. इसलिए वे आंदोलन को लंबे समय तक ले जाकर तोड़ना चाहते हैं. ऐसे में किसानों को सजग रहने की जरूरत है और डटकर विरोध करें. कृषि कानूनों को रद्द करने में देर लग सकती है, लेकिन किसानों की जीत तय जरूर है.

चौटाला ने दादरी से निर्दलीय विधायक को भी नसीहत देते हुए कहा कि अगर वे किसानों के हितैषी हैं तो विधायक पद से इस्तीफा देकर मैदान में उतरें. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ इनेलो का प्रत्येक वर्कर किसानों के साथ डटा है.

ये भी पढ़ें- 9 फरवरी को कुरुक्षेत्र में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंयायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.