चरखी दादरी: इनेलो महासचिव और विधायक अभय चौटाला रविवार को चरखी दादरी के अनाजमंडी में जनआक्रोश रैली को संबोधित किया. इस दौरान रैली में जनसेवा महासंघ के संयोजक सत्यवान शास्त्री सहित कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की.
रैली के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की कारगुजारियों के चलते विधानसभा का सत्र पूरा समय नहीं चलेगा. क्योंकि सरकार अपने घोटालों को छिपाने के लिए हो-हल्ला मचवाएगी. अगर विधानसभा सत्र पूरा समय चला तो जनता से धोखेबाजी करने वाली सरकार के रिकार्ड के साथ अनेक मामले उजागर किए जाएंगे.
अभय ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने कोरोना की आड़ में जो घोटाले किए हैं, उनको जल्द ही जनता के समक्ष उजागर करेंगे. जिन लोगों ने इनेलो पार्टी के साथ विश्वासघात किया है, उनको मौका मिलते ही सबक सिखाएंगे. उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सरकार नहीं लूटेरों का गिरोह है.
अभय चौटाला ने गठबंधन की सरकार को लुटेरों का गिरोह बताते हुए कहा कि कोरोना की आड़ में अनेक घोटाले हुए. सरकार ने प्रदेश में विकास करने की बजाए पैसा कमाया है. अगर इस मामले की सही तरीके से जांच हो तो इनको जनता धक्के मारकर सत्ता से बाहर निकालेगी.
इनेलो नेता ने एसवाईएल को लेकर पंजाब व हरियाणा के सीएम की वार्ता को सिर्फ दिखावा बताया. अभय चौटाला ने कहा कि यहां मंदिर तो बन सकते हैं, एसवाईएल का पानी नहीं आ सकता. अगर प्रदेश की जनता उनके साथ झंडा उठाकर चले तो एसवाईएल का पानी हरियाणा में ला देंगे. अभय ने विपक्ष पर सरकार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जब किसानों को मंडियों में ठगा जा रहा था तो विपक्ष के कांग्रेसी नेता अपने घरों में ऐश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: हिसार में खुलेगी गधी के दूध की डेयरी, एक लीटर की कीमत 7000 रु, जानें क्या होंगे फायदे