चरखी दादरी : हरियाणा के चरखीदादरी (Charkhi Dadri Haryana) में 70 साल के एक बुजुर्ग ने जहर खाकर खुदकुशी (Old Man Commit Suicide) कर ली है. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेते हुए शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद बुजुर्ग के शव को उनके परिवार वालों को सौंप दिया. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग ने पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध होकर ये आत्मघाती कदम उठाया है.
बताया जा रहा है कि 29 सितंबर 2021 को डाढीबाना गांव (Dadhibana Village Charkhi Dadri) के जोहड़ में 16 साल की कबड्डी खिलाड़ी का शव मिला था. उस दौरान लड़की के परिवार वालों ने एक युवक और एक कोच के खिलाफ केस दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की बाइक घटनास्थल से बरामद की थी. इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी आरोपित युवक फरार हो गया था. पुलिस द्वारा आरोपियों का बचाव किया जा रहा है. हलांकि उसी दौरान पुलिस द्वारा इस मामले में एसआईटी गठित की गई. इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था.
![70-year-old-man-commit-suicide-in-charkhi-dadri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13596356_-cccc.jpg)
बुधवार सुबह मृतका खिलाड़ी के दादा 70 साल के सांवत सिंह ने अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. हालत खराब होने पर परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर बाढड़ा डीएसपी देशराज पुलिस टीम के साथ पहुंचे और शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया. यहां परिजनों ने काफी बवाल काटते हुए पुलिस कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया. शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया है.
![70-year-old-man-commit-suicide-in-charkhi-dadri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13596356_charkhi.jpg)
ये भी पढ़ें : भिवानी में पारिवारिक कलह के चलते बुजुर्ग महिला ने की खुदकुशी
मृतक के बेटे जयप्रकाश ने बताया कि उसकी बेटी की मौत मामले में पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की और लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं. जिस कारण उसके पिता ने क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर ली। अगर ऐसा ही रहा तो वे परिवार सहित आत्महत्या कर लेंगे. वहीं डीएसपी देशराज ने बताया कि जहर खाने की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी. मृतक के पास सुसाइड नोट मिला है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं कहा कि अगर मामले में कोई पुलिसकर्मी संलिप्त मिला तो कड़ी कार्रवाई होगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App