ETV Bharat / state

डिस्को में रसूखदारों ने की वेटर से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुआ मामला - chandigarh news in hindi

पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक सभी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

चंड़ीगढ़
डिस्को में युवकों ने की मारपीट और तोड़फोड़
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 11:30 PM IST

चंड़ीगढ़: सेक्टर-17 के पोइजन नामक डिस्को में डे-पार्टी के दौरान कुछ रसूखदारों ने नशे में चूर होकर पहले तो हुक्का लगाने वाले प्रदीप के साथ गाली गलौच की. फिर उन युवकों ने प्रदीप के साथ हाथापाई भी की. डिस्को में काम करने वालों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन सभी युवक तोड़-फोड़ कर हज़ारों का नुकसान कर फरार हो गए.

डिस्को में युवकों ने की मारपीट और तोड़फोड़, देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक सभी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें की मारपीट का कारण केवल हुक्का ठीक तरह से न पीयें जाने के कारण शुरू हुआ. जबकि रसूखदारों का सारा कारनामा डिस्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. डिस्को में काम करने वालों ने बीच बचाव भी किया लेकिन सभी युवक तोड़ फोड़ कर हज़ारों का नुकसान कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढे़- राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान पर बोले सुभाष बराला - जल्दी ही शुरू होगा मंदिर निर्माण का काम

चंड़ीगढ़: सेक्टर-17 के पोइजन नामक डिस्को में डे-पार्टी के दौरान कुछ रसूखदारों ने नशे में चूर होकर पहले तो हुक्का लगाने वाले प्रदीप के साथ गाली गलौच की. फिर उन युवकों ने प्रदीप के साथ हाथापाई भी की. डिस्को में काम करने वालों ने बीच बचाव भी किया, लेकिन सभी युवक तोड़-फोड़ कर हज़ारों का नुकसान कर फरार हो गए.

डिस्को में युवकों ने की मारपीट और तोड़फोड़, देखें वीडियो

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन अभी तक सभी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बता दें की मारपीट का कारण केवल हुक्का ठीक तरह से न पीयें जाने के कारण शुरू हुआ. जबकि रसूखदारों का सारा कारनामा डिस्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. डिस्को में काम करने वालों ने बीच बचाव भी किया लेकिन सभी युवक तोड़ फोड़ कर हज़ारों का नुकसान कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढे़- राम मंदिर ट्रस्ट के ऐलान पर बोले सुभाष बराला - जल्दी ही शुरू होगा मंदिर निर्माण का काम

Intro:ट्राइसिटी के डिस्कोथेक और कलबों में मारपीट , गोली चलना , युवतियों से छेड़छाड़ अब आम बात हो गई है । जी हां हम बात कर रहे है । चंडीगढ़ के हार्ट कहलाने वाले सेक्टर 17 की । जहां पर पोइजन नामक डिस्को में डे पार्टी के दौरान कुछ रसूक्जादों ने नशे में चूर होकर पहले तो हुक्का लगाने वाले प्रदीप के साथ गाली गलौच की , इतना ही नहीं उन युवकों ने उसके साथ हाथापाई भी की , डिस्को में काम करने वालों ने बीच बचाव भी किया लेकिन सभी युवक तोड़ फोड़ कर हज़ारों का नुकसान कर फरार हो गए । Body:जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । लेकिन अभी तक सभी युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
बतादें की मारपीट का कारण केवल हुक्का ठीक तरह से न पीयें जाने के कारण शुरू हुआ । जबकि रसूक्जादों का सारा कारनामा डिस्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.