ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका, धक्का मुक्की भी हुई

पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर चंडीगढ़ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस यूथ कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और बृजभूषण सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की. जिन्हें पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया.

congress protest in chandigarh
congress protest in chandigarh
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 7:25 PM IST

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका, धक्का मुक्की भी हुई

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया और फिर पीएम मोदी और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण का पुतला फूंका. इसके बाद यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने बीजेपी दफ्तर के घेराव की कोशिश की. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा.

पुलिस बल ने बीजेपी कार्यालय के कुछ ही दूरी पर बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स को तोड़कर बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. कांग्रेस के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने बताया कि देश में एक तानाशाही का माहौल बनाया गया है.

चंडीगढ़ में भी तानाशाही का ही एक रूप देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि हम अपनी बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी, जो कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. ऐसे में कहां गए प्रधानमंत्री उनके वो वादे. पिछले कुछ महीनों से हमारे देश के रेसलर धरने पर बैठे हैं. पीएम ने उनके पक्ष में एक भी ट्वीट नहीं किया. ना ही उनकी कैबिनेट का कोई मंत्री धरना स्थल पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में महिला पहलवानों के पक्ष में 15 संगठनों का हल्ला बोल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्का मुक्की

लुबाना ने कहा कि जब रेसलर मेडल जीत कर लाते थे, तब सभी बीजेपी के सदस्य उनकी पीठ थपथपाने लग जाते थे. जब देश का कोई भी रेसलर मेडल लेकर आते था, तो प्रधानमंत्री लड्डू तक खिलाते थे, लेकिन आज जब वो अपनी मांगों के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, तो उन्हें अनदेखा किया जा रहा है. इस मामले में ही निष्पक्ष जांच होनी चाहिए थी. बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवान बृजभूषण शरण पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोका, धक्का मुक्की भी हुई

चंडीगढ़: वीरवार को चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने पहलवानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहले तो पैदल मार्च करते हुए प्रदर्शन किया और फिर पीएम मोदी और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण का पुतला फूंका. इसके बाद यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने बीजेपी दफ्तर के घेराव की कोशिश की. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा.

पुलिस बल ने बीजेपी कार्यालय के कुछ ही दूरी पर बैरिकेड लगाकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक लिया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स को तोड़कर बीजेपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए. कांग्रेस के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना ने बताया कि देश में एक तानाशाही का माहौल बनाया गया है.

चंडीगढ़ में भी तानाशाही का ही एक रूप देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि हम अपनी बहनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी, जो कहते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. ऐसे में कहां गए प्रधानमंत्री उनके वो वादे. पिछले कुछ महीनों से हमारे देश के रेसलर धरने पर बैठे हैं. पीएम ने उनके पक्ष में एक भी ट्वीट नहीं किया. ना ही उनकी कैबिनेट का कोई मंत्री धरना स्थल पर पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में महिला पहलवानों के पक्ष में 15 संगठनों का हल्ला बोल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई धक्का मुक्की

लुबाना ने कहा कि जब रेसलर मेडल जीत कर लाते थे, तब सभी बीजेपी के सदस्य उनकी पीठ थपथपाने लग जाते थे. जब देश का कोई भी रेसलर मेडल लेकर आते था, तो प्रधानमंत्री लड्डू तक खिलाते थे, लेकिन आज जब वो अपनी मांगों के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं, तो उन्हें अनदेखा किया जा रहा है. इस मामले में ही निष्पक्ष जांच होनी चाहिए थी. बता दें कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पहलवान बृजभूषण शरण पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.