चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में संभावित हैं और माना जा रहा है कि सितंबर में आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में कांग्रेस ने भी चुनाव के मद्देनजर कमर कस ली है. इसी कड़ी में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक की और जन शक्ति अभियान को लॉन्च किया.
उन्होंने बताया कि जन शक्ति अभियान के तहत जनता से संपर्क किया जाएगा और जनता के बीच जाकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के 10 साल की उपलब्धियों और खट्टर सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आज हरियाणा में युवा नौकरियों के लिए भटक रहे हैं. सबसे ज्यादा क्राइम और गैंगरेप जैसी घटनाएं हरियाणा में घट रही हैं.
इस दौरान श्रीनिवास ने कहा कि अब समय आ गया है कि बीजेपी सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंका जाए. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस में कोई भी गुटबाजी नहीं है और कांग्रेस आने वाले विधानसभा चुनाव को बड़ी ही मजबूती के साथ लड़ेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस चुनाव में युवाओं की बड़ी भागीदारी होगी और जिस तरीके से हरियाणा के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, ऐसे में पुरजोर कोशिश रहेगी कि 90 में से ज्यादा ज्यादा टिकट युवाओं की झोली में जाए और हमें विश्वास है कि हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.